
अनु मलिक के साथ इन म्यूजिक कंपोजर पर भी लगा है गाने कॉपी करने का आरोप
AajTak
बॉलीवुड की फिल्मों, शॉर्ट फिल्मों और सीरीज ने हम सभी को कुछ ऐसे बढ़िया गाने दिए हैं, जिन्होंने सालों बाद भी हमारे दिल और दिमाग में जगह बनाई हुई है. सिनेमा की शुरुआत से लेकर आजतक कई सिंगर, म्यूजिक कंपोजर ऐसे रहे हैं, जिन्होंने ऐसी धुनें बनाईं कि देशभर उनपर झूम उठा. हालांकि बहुत-सी बार ऐसा भी हुआ है कि इन आर्टिस्ट पर दूसरों का काम चुराने का इल्जाम लगा हो. आज हम आपको कुछ ऐसे म्यूजिक कम्पोजर्स के बारे में बताने जा रहे हैं.
बॉलीवुड की फिल्मों, शॉर्ट फिल्मों और सीरीज ने हम सभी को कुछ ऐसे बढ़िया गाने दिए हैं, जिन्होंने सालों बाद भी हमारे दिल और दिमाग में जगह बनाई हुई है. सिनेमा की शुरुआत से लेकर आजतक कई सिंगर, म्यूजिक कंपोजर ऐसे रहे हैं, जिन्होंने ऐसी धुनें बनाईं कि देशभर उनपर झूम उठा. हालांकि बहुत-सी बार ऐसा भी हुआ है कि इन आर्टिस्ट पर दूसरों का काम चुराने का इल्जाम लगा हो. आज हम आपको कुछ ऐसे म्यूजिक कम्पोजर्स के बारे में बताने जा रहे हैं. अनु मलिक : टोक्यो ओलिंपिक में इजराइल के अपना दूसरा गोल्ड मेडल जीतने की वजह से भारतीय जनता को समझ आया कि अनु मलिक ने फिल्म दिलजले के गाने मेरा मुल्क मेरी देश के लिए इजराइल के राष्ट्रगान की ट्यून को कॉपी किया था. वैसे माना जाता है कि अनु मलिक ने फिल्म औजार के गाने दिल ले लेना को अंग्रेजी गाने माकारेना, बाजी के गाने जाने मुझे क्या हुआ को Beethoven के गाने Fur Elise और बेकाबू के गाने तू वह तू है को इंग्लिश फिल्म द गुड द बैड द अगली से कॉपी किया है.More Related News

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.












