
अनुपमा हुई बेहोश, घर वाले हुए परेशान, लेकिन बीच सीन में रुपाली गांगुली की मस्ती रही चालू
AajTak
स्टार प्लस के सीरियल 'अनुपमा' में अनुपमा बेहोश हो गई है. सभी घर वाले उसकी चिंता करने लगते हैं. घर में माहौल बहुत परेशानी वाला रहता है लेकिन अनुपमा उर्फ रुपाली गांगुली की मस्ती बीच सीन में नहीं रुक रही है.
स्टार प्लस के सीरियल 'अनुपमा' में हर रोज कोई नया ट्विस्ट आता रहता है. किडनैपिंग, चोरी, पुलिस से लेकर लव-ट्रायंगल तक, सीरियल की कहानी हर हफ्ते एक नया मोड़ लेती है. हाल ही में सास बहू बेटियां की टीम सीरियल के सेट पर पहुंची थी, जहां उन्होंने देखा कि शो में अनुपमा की तबीयत बिगड़ने वाली है.
अनुपमा की तबीयत बिगड़ी, हुई अचानक बेहोश
सीरियल में आगे आने वाली कहानी एक नया मोड़ लेने वाली है. शो में अनुपमा अपनी रसोई में आए हुए ऑर्डर को डिलिवर करने की तैयारी कर रही होती है कि तभी उसकी तबीयत अचानक बिगड़ने लगती है. वो प्रेम को ऑर्डर ठीक से पैक करने को कहती है कि तभी वो बेहोश होकर गिर जाती है. अनुपमा को बेहोश देख वहां मौजूद प्रेम और बाकी घर वाले उसे संभालने लगते हैं.
अनुपमा सीरियल के बीटीएस सिर्फ सास बहू बेटियां पर:
अब ये पूरा सीन शूट हो रहा है लेकिन बीच-बीच में अनुपमा उर्फ रुपाली गांगुली की मस्ती भी चालू रहती है. वो कभी सही से बेहोश नहीं हो पाती हैं, तो कभी उनका बीच सीन में रिदम टूट जाता है. कभी कोई एक्टर के डायलॉग के बीच में वो हंस भी पड़ती हैं जिसके कारण शॉट दोबारा लिया जाता है. रुपाली के फैंस के लिए शायद एक्ट्रेस का ये मस्ती भरा अंदाज देखना हमेशा काफी मजेदार रहता है.
सीरियल 'अनुपमा' में अबतक क्या हुआ है?













