
अनिल कपूर ने बनाया जला हुआ खाना, बोले 'मेरे दोस्तों को पता नहीं चलेगा'
AajTak
अनिल अपना बनाया हुआ खाना लेकर शेफ के सामने रखते हैं. वो कहते हैं- बहुत लजीज दिख रहा है. शेफ कहते हैं- थोड़ा जला हुआ दिख रहा है मुझे. इसपर अनिल कहते हैं- मेरे दोस्तों को पता नहीं चलेगा, थोड़ा बहुत जला-वला भी दे देंगे.
खाना बनाना हर किसी के बस की बात नहीं है और अगर ये हुनर बॉलीवुड स्टार्स में ढूंढने निकलें तो गिन-चुन के कुछ ही सितारे इस लिस्ट में मिलेंगे. स्टार वर्सेज फूड में कुछ सितारों को यही फूड एक्सपेरिमेंट करते देखा गया. शो में अनिल कपूर ने भी कुकिंग की और खाना भी तैयार किया, लेकिन उनका खाना देख शायद ही कोई उसे खाना पसंद करे.
More Related News













