
अजय देवगन से अमिताभ बच्चन तक, हिंदी फिल्मों में बड़े स्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर कर चुके हैं मोहनलाल, एक्टिंग के लिए मिला अवॉर्ड
AajTak
सुपरस्टार मोहनलाल मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के पिलर्स में से एक हैं. 40 साल से ज्यादा लंबे करियर में, 400 से भी ज्यादा फिल्मों में कम कर चुके मोहनलाल का इंडस्ट्री में बहुत बड़ा योगदान रहा है. साउथ की चरों बड़ी इंडस्ट्रीज में काम कर चुके मोहनलाल, हिंदी सिनेमा में भी हाथ आजमा चुके हैं. आइए आपको बताते हैं उनकी हिंदी फिल्मों के बारे में.
अब्दुल हमीद मुहम्मद फाजिल, जिन्हें अधिकतर लोग फाजिल के नाम से ही जानते हैं, साउथ इंडियन सिनेमा में एक आइकॉन का दर्जा रखते हैं. स्वर्गीय फाजिल नेशनल अवॉर्ड विनिंग डायरेक्टर थे. लेकिन ये किस्सा तब का है जब वो डायरेक्टर नहीं बने थे, राइटर ही थे. केरल के शुरूआती फिल्म स्टूडियोज में से एक नवोदय स्टूडियो के साथ फाजिल काम करते थे.
1980 में स्टूडियो की एक बड़ी बजट फिल्म हिट होने के बाद, अगले प्रोजेक्ट Manjil Virinja Pookkal (मंजिल विरिंजा पूक्कल) के लिए डिस्कशन चल रहा था. फाजिल ने सलाह दी कि इसे कम बजट में नए एक्टर्स के साथ बनाते हैं. उनकी बात मानते हुए स्टूडियो ने उन्हें ही डायरेक्शन का काम सौंपा और इस प्रोजेक्ट को हरी झंडी दे दी.
फिल्म के लिए ऑडिशन होने लगे. ऑडिशन लेने वाली टीम में फाजिल के साथ तीन और बड़े डायरेक्टर थे जो उस समय स्टूडियो के साथ जुड़े थे. इसी ऑडिशन में एक यंग एक्टर ने भी हाथ आजमाया, जिसकी एप्लीकेशन उसके दोस्तों ने भेज दी थी. फाजिल और एक डायरेक्टर को तो इस एक्टर का काम खूब पसंद आया, लेकिन 4 में से दो डायरेक्टर्स ने इस एक्टर को 100 में से 5-7 नंबर ही दिए. कहा जाता है कि इन दो डायरेक्टर्स को इस एक्टर का अपीयरेंस नहीं पसंद आया था.
आखिरकार इस एक्टर को फिल्म में नरेन्द्रन के निगेटिव रोल के लिए सेलेक्ट कर लिया गया. ये एक्टर मोहनलाल थे, जो आज 400 से ज्यादा फिल्में कर चुके हैं और इंडियन सिनेमा में एक आइकॉन हैं. जिन दोस्तों ने मोहनलाल को एप्लीकेशन भेजी थी, उनके साथ वो 1978 में एक फिल्म बना चुके थे जो ऑलमोस्ट 25 साल रिलीज ही नहीं हो सकी. फाजिल की Manjil Virinja Pookkal ही मोहनलाल की ऑफिशियल डेब्यू फिल्म बनी.
यही मोहनलाल आगे चलकर सुपरस्टार बने और इन्हें मॉडर्न मलयालम इंडस्ट्री का एक मजबूत पिलर कहा जाता है. पांच नेशनल अवॉर्ड जीत चुके मोहनलाल को भारत सरकार ने पद्म श्री और पद्म भूषण से भी सम्मानित किया है. साउथ की सभी इंडस्ट्रीज में उन्होंने बड़ी हिट्स दी हैं, मलयालम तो उनकी होम इंडस्ट्री है ही, साथ ही तमिल, तेलुगू और कन्नड़ में भी मोहनलाल ने खूब काम किया है.
लेकिन कम ही लोगों को ये बात याद रहती है कि वो हिंदी फिल्मों में भी हाथ आजमा चुके हैं. इतना ही नहीं मोहनलाल को उनकी बॉलीवुड फिल्म में एक्टिंग परफॉरमेंस के लिए अवॉर्ड भी मिले थे. आइए बताते हैं उनकी हिंदी फिल्मों के बारे में...

साल 2026 की शुरुआत में ही साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'बॉर्डर 2' रिलीज हुई. जिसमें महज 6 दिनों में ही 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. इस फिल्म को टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. इस बड़ी सफलता के बीच अब टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने कुछ बड़ी अपकमिंग फिल्मों का ऐलान किया है.












