
Zee एंटरटेनमेंट के बोर्ड से पुनीत गोयनका को हटाने की फिर उठी मांग, आया दूसरा लेटर
AajTak
Zee एंटरटेनमेंट और सोनी के विलय के ऐलान के पहले ही Invesco और OFI ग्लोबल चाइना फंड ने लेटर लिखकर एमडी पुनीत गोयनका को पद से हटाने की मांग की थी. अब इनवेस्को ने फिर एक लेटर लिखकर यह मांग दोहराई है.
Zee एंटरटेनमेंट के एक बड़े निवेशक Invesco ने कंपनी के बोर्ड में बदलाव और पुनीत गोयनका को हटाने की मांग एक बार फिर से दोहराते हुए असाधारण आमसभा (EGM) बुलाने की मांग की है.
More Related News













