
Yes Bank बैंक फ्रॉड के मामले में पूर्व MD राणा कपूर को SEBI से राहत, दिए ये निर्देश
AajTak
येस बैंक धोखाधड़ी (Yes Bank fraud case) के मामले में राणा कपूर फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं. राणा कपूर को इस मामले में मार्च, 2020 में गिरफ्तार किया गया था. तब से वह मुंबई की तलोजा जेल में बंद हैं
भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) ने येस बैंक (Yes Bank) के पूर्व प्रबंध निदेशक एवं सीईओ राणा कपूर (Rana Kapoor) को राहत दी है. सेबी ने राणा कपूर के बैंक खातों के साथ शेयर और म्यूचुअल फंड पर लगी रोक हटाने का निर्देश दिया है. गौरतलब है कि येस बैंक धोखाधड़ी (Yes Bank fraud case) के मामले में राणा कपूर फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं.More Related News













