
Weekly Gold Price: इस हफ्ते इतना सस्ता हो गया सोना, जान लीजिए 10 ग्राम गोल्ड का भाव
AajTak
Weekly Gold Price: इस हफ्ते भी सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. कीमतें इस हफ्ते 58 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के दायरे में आ गई हैं. जानकारों का मानना है कि आने वाले दिनों में अभी सोने के भाव में बढ़ोतरी के आसार नजर नहीं आ रहे हैं.
पिछले कुछ सप्ताह से लगातार सोने की कीमतों (Weekly Gold Price) में गिरावट देखने को मिल रही है. इस हफ्ते भी गोल्ड के भाव (Gold Rate) में गिरावट देखने को मिली है. सोने की कीमतें (Gold Price) अब 60 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के आंकड़े से नीचे आ चुकी हैं और इस हफ्ते तो भाव 58 हजार रुपये के दायरे में आ गया. मौजूदा सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को सोने का भाव 58,380 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. वहीं, पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन सोने की कीमतें 59,492 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुईं थीं.
इस सप्ताह ऐसा रहा गोल्ड का भाव
IBJA Rates के अनुसार, इस सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को सोने की कीमतें 59,370 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुईं. मंगलवार को कीमतें 59,380 रुपये पर बंद हुईं. बुधवार को कीमतों में और गिरावट आई और ये 58,859 रुपये पर बंद हुईं. गुरुवार को गोल्ड का भाव 58,670 और शुक्रवार को कीमतें और गिरकर 58,380 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुईं. पूरे सप्ताह गोल्ड की कीमतों में गिरावट देखने को मिली.
कितना सस्ता हुआ सोना?
पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को गोल्ड की कीमतें 59,492 रुपये पर बंद हुई थीं. इस तरह गोल्ड की कीमतों में इस सप्ताह 1,112 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट आई है. इस हफ्ते सोमवार को सोना सबसे महंगा 59,370 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बिका और शुक्रवार को कीमतें सबसे कम 58,380 रुपये प्रति 10 ग्राम रहीं.
24 कैरेट वाले गोल्ड का भाव













