
Vishesh: पहाड़ों पर जमकर बर्फबारी, मैदानों में शीतलहर है जारी
AajTak
पूरे उत्तर भारत में सर्दी का सितम जारी है. दिल्ली में भी पारा लगातार गोते लगा रहा है. आलम ये है कि दिल्ली शिमला से ज्यादा ठंडी है, एक तो सर्द हवाएं ऊपर से कोहरे ने दिल्ली पर डबल अटैक किया है, लोग घरों में दुबके हुए हैं. अर्पिता आर्या के साथ देखिए विशेष.

केंद्र द्वारा लाए गए अध्यादेश को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल राज्यसभा में चुनौती देने की तैयारी में हैं. इसी सिलसिले में वो कई भाजपा विरोधी पार्टियों के प्रमुख से मुलाकात कर रहे हैं. इसी क्रम में आज वो सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मिलने भी पहुंचे और अखिलेश ने इस मुद्दे पर केजरीवाल को समर्थन देने की घोषणा की है.

ओडिशा में हुए भयानक ट्रेन हादसे के बाद भारतीय रेलवे के सुरक्षा तंत्र पर एक बार फिर सवाल उठ रहे हैं. सवाल उठ रहा है कि भारतीय रेलवे के कौन से तकनीकी मापदंड हैं जो ऐसी दुर्घटनाओं को रोकने की दिशा में काम करते हैं? सवाल ये भी उठ रहा है कि आखिर चीन और जापान जैसे देश कौन सी तकनीक का इस्तेमाल करते हैं, जहां 600 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेनें दौड़ रही हैं.