
Vinesh Phogat Salary: रेलवे में OSD की नौकरी छोड़ी... जानिए अभी कितना कमा रही हैं विनेश फोगाट
AajTak
विनेश फोगाट को करीब 15 ब्रांड्स अपने ऐड हिस्सा बनाने के लिए तैयार हैं. क्योंकि इनकी पॉपुलैरिटी इस कदर बढ़ी है कि पूरे देश में विनेश फोगाट की चर्चा हो रही है.
भारतीय महिला रेसलर विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने कुछ घंटे पहले रेलवे की नौकरी छोड़ी और कांग्रेस का दामन थाम लिया है. खबर है कि विनेश हरियाणा चुनाव में कांग्रेस की टिकट पर राजनीतिक पारी शुरू कर सकती हैं. विनेश फोगाट के साथ बजरंग पुनिया भी कांग्रेस में शामिल होने वाले हैं.
दरअसल, कांग्रेस की सदस्यता लेने से पहले विनेश फोगाट ने रेलवे की नौकरी से त्यागपत्र दे दिया है, विनेश फोगाट उत्तर रेलवे में OSD की पद पर तैनात थीं. विनेश ने इसकी घोषणा करते हुए बताया कि रेलवे की सेवा जीवन का सबसे यादगार और गौरवपूर्ण समय रहा है. उन्होंने त्यागपत्र में लिखा, 'मैं रेलवे परिवार की हमेशा आभारी रहूंगी.' इस पद पर रहते हुए विनेश फोगाट की सैलरी मंथली 1 लाख रुपये से ज्यादा थी.
विनेश फोगाट की कमाई
विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक में सिर्फ 100 ग्राम वजन बढ़ने से मेडल जीतने से चूक गई थीं. लेकिन पिछले एक महीने में ही विनेश फोगाट के ब्रॉन्ड वैल्यू में जोरदार इजाफा हुआ है. विनेश फोगाट को करीब 15 ब्रांड्स अपने ऐड हिस्सा बनाने के लिए तैयार हैं. क्योंकि इनकी पॉपुलैरिटी इस कदर बढ़ी है कि पूरे देश में विनेश फोगाट की चर्चा हो रही है.
विनेश फोगाट की इंस्टाग्राम में करीब 1.1 मिलियन फॉलोआर्स हैं, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इंस्टा पर एक पोस्ट या रील के लिए विनेश 2 से 3 लाख रुपये लेती हैं, लेकिन जिस कदर से अब इनकी पॉपुलरिटी बढ़ी है, उस हिसाब से अब एक इंस्टा पोस्ट और रील के लिए चार्ज बढ़कर 10 लाख रुपये तक हो सकती है. इसके अलावा पेरिस ओलंपिक के बाद विनेश को तोहफे में जमीन समेत कई कीमती चीजें मिली हैं.
लोकप्रियता में जोरदार उछाल













