
Vicky-Katrina की संगीत नाइट होगी धमाकेदार, पंजाबी बैंड RDB के धुन पर नाचेंगे घराती-बाराती
AajTak
RDB बैंड अपने रॉकिंग म्यूजिक के लिए फेमस है. इस बैंड में Manj Musik और Nindy Kaur हैं. चूंकि विक्की कौशल को पंजाबी गानों से खास लगाव है, इसी का ध्यान रखते हुए संगीत नाइट में RDB बैंड की परफॉर्मेंस को रखा गया है.
विक्की कौशल और कटरीना कैफ की ग्रैंड शादी से पहले उनकी प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज भी बेहद भव्य तरीके से मनाई जाएंगे. उनकी वेडिंग फेस्टिविटीज में एक से बढ़कर एक तैयारियां की गई है. 7 दिसंबर को कटरीना की मेहंदी सेरेमनी हुई थी, जिसके बाद 8 दिसंबर को उनकी हल्दी और संगीत नाइट दोनों एक साथ हो रही हैं. हल्दी सेरेमनी दिन के समय और संगीत रात के वक्त रखा गया है. रिपोर्ट्स हैं कि कटरीना-विक्की की संगीत नाइट में पंजाबी बैंड RDB अपने संगीत से समा बांधने वाले हैं.
More Related News













