
Varanasi: ऑर्डर ठप, मंडियों में सन्नाटा, Omicron से शादियों में सीमित एंट्री, फूल कारोबार चौपट
AajTak
मकर संक्रांति के बाद से लगन की शुरुआत होती है और इससे हफ्तों पहले फूल मंडी रौनक हो जाती है. फूल कारोबारियों को पहले से ऑर्डर भी मिलने लगते हैं, लेकिन इस बार स्थिति अलग है. फूल मंडियों में रौनक की जगह सन्नाटा पसरा हुआ है. सजावट के ऑर्डर आ नहीं रहे हैं और फूल के कारोबार से जुड़े लोगों के ऊपर निराशा हावी हो रही है.
कोरोना महामारी की तीसरी लहर अब इंसानों की कारोबारी सेहत पर भी असर दिखाने लगी है. ट्रैवल, टूरिज्म और होटल-रेस्तरां के अलावा कई अन्य सेक्टर भी इसकी चपेट में आने लगे हैं. खासकर शादी-विवाह के सीजन पर निर्भर कारोबार डंवाडोल होने लगे हैं. यूपी में राज्य सरकार ने शादी समेत अन्य समारोहों में लोगों की संख्या तय करने के साथ कई पाबंदियां लगाई हैं. इसका साफ असर फूल कारोबार पर दिख रहा है. मकर संक्रांति के बाद से लगन की शुरुआत होती है और इससे हफ्तों पहले फूल मंडी रौनक हो जाती है. फूल कारोबारियों को पहले से ऑर्डर भी मिलने लगते हैं, लेकिन इस बार स्थिति अलग है. फूल मंडियों में रौनक की जगह सन्नाटा पसरा हुआ है. सजावट के ऑर्डर आ नहीं रहे हैं और फूल के कारोबार से जुड़े लोगों के ऊपर निराशा हावी हो रही है.













