
US China Trade War: अब बदला लेगा चीन! 10 साल बाद अमेरिका के खिलाफ आया ये फैसला
AajTak
अमेरिका ने 2008 से 2012 के दौरान चीन के कुछ सामानों पर एंटी सब्सिडी टैरिफ (Anti Subsidy Tariff) लगाया था. ये टैरिफ सोलर पैनल से लेकर स्टील वायर तक 22 चाइनीज प्रॉडक्ट पर लगाए गए थे. बराक ओबामा (Barack Obama) के कार्यकाल में हुए इस फैसले को चीन ने 2012 में WTO में चुनौती दी थी. अब 10 साल बाद इस मामले में WTO का फैसला आया है.
US China Tariff War: चीन (China) को अमेरिका (US) के खिलाफ इंटरनेशनल फोरम में एक बड़ी कामयाबी मिली है. WTO ने 10 साल पुराने के एक मामले में चीन के पक्ष में फैसला सुनाया है. इतना ही नहीं इंटरनेशनल ट्रेड बॉडी ने चीन को अमेरिका के खिलाफ 645 मिलियन डॉलर का जवाबी टैरिफ लगाने की भी मंजूरी दी है.
More Related News













