
Upcoming IPO: एक नहीं... कमाई के छह मौके, इस हफ्ते ओपन हो रहे ये 6 बड़े आईपीओ, पैसे रखें तैयार
AajTak
IPO Next Week: इस हफ्ते आईपीओ मार्केट गुलजार रहने वाला है और छह मैनबोर्ड आईपीओ के साथ ही कई एसएमई इश्यू भी खुलने जा रहे हैं, जो निवेशकों को कमाई का मौका देंगे. इनमें HDB Financial और Kalpataru IPO शामिल है.
भारतीय आईपीओ मार्केट (Indian IPO Market) में एक बार फिर बहार लौट आई है और दनादन नए इश्यू लॉन्च किए जा रहे हैं. अगर आप भी आईपीओ में निवेश का प्लान बना रहे हैं, तो इस हफ्ते आपको एक नहीं, बल्कि कई मौके मिलने वाले हैं. जी हां, छह बड़ी कंपनियां अपने IPO सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन करने जा रही हैं और इनकी शुरुआत कल मंगलवार से होने वाली है. इनमें HDFC Bank की सब्सिडियरी HDB Financial समेत अन्य कई नाम शामिल हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में विस्तार से...
छह मैनबोर्ड IPO देंगे दस्तक IPO में निवेश करने वालों के लिए ये हफ्ता कमाई के कई मौके लेकर आया है और नए इश्यू से प्राइमरी मार्केट में बहार देखने को मिलेगी. जहां छह मैनबोर्ड कैटेगरी के इश्यू लॉन्च होने जा रहे हैं, तो वहीं एसएमई कैटेगरी में भी कई आईपीओ खुलने के लिए तैयार हैं. मंगलवार 24 तारीख को जहां एक साथ 3 कंपनियों ने अपने इश्यू ओपन करने का ऐलान किया गया है, तो 25 जून को दो और 26 जून को एक मैनबोर्ड आईपीओ आम निवेशकों के लिए खुलने जा रहा है.
24 जून को एक साथ 3 इश्यू ओपन मंगलवार को तीन कंपनियां अपने इश्यू ओपन करेंगी. इनमें पहला Globe Civil Projects Limited IPO है, जो 119 करोड़ रुपये का है. इसमें 26 जून तक पैसे लगाने का मौका मिलेगा. कंपनी ने प्राइस बैंड 67-71 रुपये तय किया है और इसका लॉट साइज 211 शेयरों का है, जिसके लिए निवेशक को कम से कम 14,981 रुपये लगाने होंगे. इसकी लिस्टिंग 1 जुलाई 2025 को हो सकती है.
इसी दिन खुलने जा रहा अगला इश्यू Ellenbarrie Industrial Gases IPO है, जिसका साइज 852 करोड़ रुपये है और इसमें 400 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे. कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 380-400 रुपये सेट किया है और इसका लॉट साइज 37 शेयरों का है, जिसके लिए निवेशकों को मिनिमम 14,800 रुपये निवेश करना होगा. इसका शेयर मार्केट (Stock Market) डेब्यू भी 1 जुलाई को होगी.
24 जून को तीसरा खुलने वाला इश्यू Kalpataru Limited IPO है, जो 1590 करोड़ रुपये का है. इसमें भी 26 जून तक बोली लगाई जा सकेगी और कंपनी 3,84,05,797 शेयर जारी करेगी. प्राइस बैंड की बात करें, तो ये 387-414 रुपये प्रति तय किया गया है और लॉट साइज 36 शेयरों का है. निवेशकों को कम से कम 14,904 रुपये का इन्वेस्टमेंट करना होगा.
25 जून को एक साथ दो IPO खुलेंगे अब बात करते हैं अगले दिन यानी 25 जून को ओपन होने वाले इश्यू के बारे में, तो इस दिन दो आईपीओ निवेशकों के लिए ओपन होने वाले हैं और इनमें सबसे बड़ा HDFC Bank की सब्सिडियरी कंपनी HDB Financial Services IPO है, जिसका साइज 12,500 करोड़ रुपये है. इसमें निवेश के लिए 27 जून तक का मौका मिलेगा और कंपनी आईपीओ के जरिए 10000 करोड़ रुपये के शेयर ऑफर फॉर सेल के जरिए, जबकि 2500 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी करेगी. कंपनी ने प्राइस बैंड (HDF Financial Price Band) 700-740 रुपये सेट किया है औऱ इसका लॉट साइज 20 शेयरों का है, मतलब रिटेल निवेशकों को कम से कम 14,800 रुपये लगाने होंगे. इसके शेयरों की मार्केट में लिस्टिंग 2 जुलाई को होगी.













