
TV की राधा बनीं 'अली बाबा' शो की नई मरियम, रातोरात डेब्यू शो से हुई थीं बाहर, जीती हैं ग्लैमरस लाइफ
AajTak
'अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल' शो की लीड एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ने 24 दिसंबर 2022 को शो के सेट पर फांसी लगाकर सुसाइड कर ली थी. तुनिषा की मौत के दो महीने बाद शो को उसकी नई लीड एक्ट्रेस मिल गई हैं. देखना दिलचस्प होगा कि मरियम के रोल में मनुल दर्शकों को कितना इंप्रेस कर पाती हैं.
More Related News

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.












