
Toxic Teaser: 'टॉक्सिक' के टीजर में छाए यश, दमदार स्वैग से मचाया भौकाल, फैंस बोले- तबाही पक्की...
AajTak
साउथ सुपरस्टार यश ने आज अपने जन्मदिन के मौेके पर अपनी नई फिल्म टॉक्सिक का नया टीजर जारी किया है. टीजर में उन्होंने पहली बार अपने किरदार की एक झलक दी है जो काफी धमाकेदार है.
'केजीएफ' से पूरे इंडिया में मशहूर हुए साउथ एक्टर यश बहुत जल्द अपनी नई फिल्म लेकर आने वाले हैं. उनकी फिल्म 'टॉक्सिक' का इंतजार उनके फैंस बेसब्री से कर रहे हैं. कुछ दिनों पहले, यश ने फिल्म से जुड़ा एक पोस्टर शेयर किया था. जिसमें उन्होंने फिल्म से जुड़ी एक बड़ी अपडेट देने का वादा किया था.
सामने आई 'टॉक्सिक' यश की पहली झलक
आज यश ने अपने जन्मदिन पर अपनी आने वाली फिल्म का एक छोटा टीजर जारी किया है. उन्होंने अपने किरदार के बारे में ज्यादा ना बताते हुए, अपने फैंस को एक ट्रीट दी है, जो काफी जोरदार है. 'टॉक्सिक' के टीजर में यश का पहला फुल लुक दिखाया गया है. इससे पहले उन्होंने फिल्म से जुड़े जितने भी पोस्टर्स शेयर किए थे, उन सभी में यश का क्या लुक होने वाला है इसपर सस्पेंस बरकरार था. टीजर में यश अपनी गाड़ी से उतरकर एक क्लब के अंदर जाते दिखाई देते हैं. जहां बहुत सारी लड़कियां मौजूद होती हैं जो तरह-तरह के नशीली चीजें लेती दिखती हैं.
देखें 'टॉक्सिक' का टीजर
यश भी उनके बीच जाकर अपना वाइल्ड अवतार सभी को दिखाते हैं. टीजर से ऐसा लग रहा है कि फिल्म की कहानी काफी पुराने समय की होने वाली है जब स्टेज परफॉर्मेंस हुआ करती थीं. फिल्म की शूटिंग अभी फिलहाल चल रही है, जिसके कारण इसकी रिलीज डेट अनाउंस नहीं की गई है. 'टॉक्सिक' की स्टार कास्ट में कौन-कौन शामिल है, इसपर भी सस्पेंस बना हुआ है. ऐसे में इस बात का इंतजार काफी लंबा होने वाला है कि क्या 'केजीएफ' के बाद भी यश अपना जलवा कायम रख पाते हैं या नहीं.
शानदार होने वाली है यश की आने वाली फिल्में

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.










