
Toxic Teaser: 'टॉक्सिक' के टीजर में छाए यश, दमदार स्वैग से मचाया भौकाल, फैंस बोले- तबाही पक्की...
AajTak
साउथ सुपरस्टार यश ने आज अपने जन्मदिन के मौेके पर अपनी नई फिल्म टॉक्सिक का नया टीजर जारी किया है. टीजर में उन्होंने पहली बार अपने किरदार की एक झलक दी है जो काफी धमाकेदार है.
'केजीएफ' से पूरे इंडिया में मशहूर हुए साउथ एक्टर यश बहुत जल्द अपनी नई फिल्म लेकर आने वाले हैं. उनकी फिल्म 'टॉक्सिक' का इंतजार उनके फैंस बेसब्री से कर रहे हैं. कुछ दिनों पहले, यश ने फिल्म से जुड़ा एक पोस्टर शेयर किया था. जिसमें उन्होंने फिल्म से जुड़ी एक बड़ी अपडेट देने का वादा किया था.
सामने आई 'टॉक्सिक' यश की पहली झलक
आज यश ने अपने जन्मदिन पर अपनी आने वाली फिल्म का एक छोटा टीजर जारी किया है. उन्होंने अपने किरदार के बारे में ज्यादा ना बताते हुए, अपने फैंस को एक ट्रीट दी है, जो काफी जोरदार है. 'टॉक्सिक' के टीजर में यश का पहला फुल लुक दिखाया गया है. इससे पहले उन्होंने फिल्म से जुड़े जितने भी पोस्टर्स शेयर किए थे, उन सभी में यश का क्या लुक होने वाला है इसपर सस्पेंस बरकरार था. टीजर में यश अपनी गाड़ी से उतरकर एक क्लब के अंदर जाते दिखाई देते हैं. जहां बहुत सारी लड़कियां मौजूद होती हैं जो तरह-तरह के नशीली चीजें लेती दिखती हैं.
देखें 'टॉक्सिक' का टीजर
यश भी उनके बीच जाकर अपना वाइल्ड अवतार सभी को दिखाते हैं. टीजर से ऐसा लग रहा है कि फिल्म की कहानी काफी पुराने समय की होने वाली है जब स्टेज परफॉर्मेंस हुआ करती थीं. फिल्म की शूटिंग अभी फिलहाल चल रही है, जिसके कारण इसकी रिलीज डेट अनाउंस नहीं की गई है. 'टॉक्सिक' की स्टार कास्ट में कौन-कौन शामिल है, इसपर भी सस्पेंस बना हुआ है. ऐसे में इस बात का इंतजार काफी लंबा होने वाला है कि क्या 'केजीएफ' के बाद भी यश अपना जलवा कायम रख पाते हैं या नहीं.
शानदार होने वाली है यश की आने वाली फिल्में

धुरंधर के सेट पर अक्षय खन्ना को 7 बार जड़ा थप्पड़? ऑनस्क्रीन पत्नी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- बस 1 बार...
सौम्या टंडन ने बताया कि कैसे उनके और अक्षय खन्ना के बीच कैमरा रोल के दौरान तुरंत केमिस्ट्री बनी. सौम्या ने यह भी स्पष्ट किया कि उन्होंने अक्षय को केवल एक बार थप्पड़ मारा था, ना कि सात बार, जैसा दावा किया जा रहा है. उन्होंने डायरेक्टर आदित्य धर की भी तारीफ की.

मुंबई के आलीशान बंगले में रहती हैं शिल्पा शेट्टी, एंट्रेस पर रखा चांदी का हाथी, अंदर से दिखता है ऐसा
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और बिजनेसमैन राज कुंद्रा के घर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने रेड मारी है. ये रेड उनके मुंबई स्थित रेस्टोरेंट बैस्टियान से जुड़े पैसों के लेन-देन और कथित टैक्स अनियमितता की जांच के तले की गई है. जानकारी के मुताबिक, शिल्पा के घर सहित उनके अन्य ठिकानों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की अलग-अलग टीमें डॉक्यूमेंट्स की जांच कर रही है.











