
Thunderbolts Review: अवेंजर्स की बी-टीम 'थंडरबोल्ट्स' है दमदार, डूबते MCU को बचाने में कामयाब हुई फेज 5 की आखिरी फिल्म?
AajTak
मार्वेल सिनेमैटिक यूनिवर्स (MCU) की राह 'अवेंजर्स एंड गेम' के बाद से उतनी आसान नहीं रही है. लेकिन हाल ही में आई उनकी नई फिल्म 'थंडरबोल्ट्स' के चर्चे हो रहे हैं. कई जगहों पर इसे MCU की सेकेंड बेस्ट रेटेड फिल्म भी कहा जा रहा है. मगर क्या सचमुच ये फिल्म उतनी अच्छी है? ये जानने के लिए पढ़ें हमारा रिव्यू...
पिछले लगभग 6 सालों से मार्वेल सिनेमैटिक यूनिवर्स (MCU) का इंडिया में बंटाधार हुआ पड़ा है. साल 2019 में आई 'अवेंजर्स: एंड गेम' के बाद से मानो मार्वेल कहीं भटक सा गया है. उनकी फिल्मों में फैंस को अब वो मजा नहीं आ रहा है जैसा MCU के पहले तीन फेज के दौरान उन्हें आता था. हालांकि इस बीच मार्वेल कई सारी दमदार फिल्में लेकर आया जिसने बॉक्स ऑफिस पर कई सारे रिकॉर्ड्स तोड़े. फेज 4 की शुरुआत के बाद मार्वेल कई सारे लिमिटेड एपिसोड्स की वेब सीरीज भी फैंस के लिए लेकर आया.
लेकिन उनमें से कुछ ही ऑडियंस को रास आए थे. अब मार्वेल अपने फेज 5 का अंत एक एंटी-हीरो फिल्म 'थंडरबोल्ट्स' से कर रहा है, जो वर्ल्डवाइड रिलीज होने से पहले ही मार्वेल की सेकेंड बेस्ट रेटेड फिल्म बनकर सामने आई है. अब क्या सच में ये फिल्म MCU की सेकेंड बेस्ट फिल्म साबित हो पाई है? आइए, आपको बताते हैं.
क्या है 'थंडरबोल्ट्स' यानी अवेंजर्स की बी-टीम?
'थंडरबोल्ट्स' की कहानी येलेना (फ्लोरेंस प्यू) से शुरू होती है जो वैलेंटिना एलेग्रा (जूलिया लुई ड्रेफस) के लिए कुछ गैर कानूनी काम करती है. वैलेंटिना जो एक सीआईए हेड है, वो अमेरिका को बचाने के लिए अवेंजर्स की बी-टीम खोज रही है. वो इसके लिए कई सारे एक्सपेरिमेंट्स करती है, लेकिन वो सभी सरकार को पसंद नहीं आते हैं. वो उसके खिलाफ एक्शन लेने की तैयारी करती है जिससे बचने के लिए वो अपने सभी सबूत घोस्ट (हन्नाह जॉन-कामेन) , टास्क मास्टर, येलेना और जॉन वॉकर यानी कैप्टन अमेरिका (वायट रसेल) को मिटाने के लिए, सभी को आपस में भिड़ा देती है. इसी दौरान उनकी मुलाकात बॉब (लुईस पुलमैन) से होती है जो वैलेंटिना के एक्सपेरिमेंट का एक हिस्सा है.
स्टीव रोजर्स कैप्टन अमेरिका का पक्का दोस्त बकी बार्न्स (सेबेस्टियन स्टेन) अब अमेरिका में एक सांसद बन चुका है. लेकिन उसे पॉलिटिक्स उतनी रास नहीं आ रही. अब बकी, रेड गार्डियन (डेविड हार्बर) और बाकी थंडरबोल्ट्स की टीम के साथ मिलकर वैलेंटिना के काले-कर्मों को खत्म करने निकल पड़ता है. लेकिन थंडरबोल्ट्स की ये राह उतनी आसान नहीं होती. उनके सामने वैलेंटिना का 'सुपरमैन' सेंट्री आफत बनकर खड़ा है, जिसे खत्म कर पाना मुश्किल है. अब क्या थंडरबोल्ट्स इस सेंट्री को हराने में कामयाब हो पाएंगे, और अगर हां तो आखिर कैसे? ये तो जब आप फिल्म देखेंगे, तब खुद समझ जाएंगे.
देखें थंडरबोल्ट्ल का ट्रेलर:

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.












