
Thums Up ने किया 'तूफानी' काम, इतनी हुई पहले देसी कोल्ड ड्रिंक ब्रांड की वैल्यू
AajTak
कोकाकोला के भारतीय बाजार से बाहर निकलने के बाद इस ब्रांड का जन्म हुआ था. पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई की सरकार ने कोकाकोला को भारतीय यूनिट में मालिकाना हक कम करने को कहा था. इसके बाद कोकाकोला कंपनी भारतीय बाजार से एक्जिट कर गई थी.
पहले देसी कोल्ड ड्रिंक (Cold Drink) ब्रांड Thums Up ने अब एक नई उपलब्धि हासिल कर ली है. यह अब भारत में बिलियन डॉलर ब्रांड (Billion Dollar Brand) बन चुका है. ब्रांड का मालिकाना हक रखने वाली कंपनी कोकाकोला (Coca-Cola Company) ने इसकी जानकारी दी है.
More Related News













