
The Romantics Review: यादगार लव स्टोरीज, बदलते 'बॉलीवुड' और एक 'अदृश्य' फिल्ममेकर की शानदार यात्रा पर ले जाती है नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री
AajTak
यश राज फिल्म्स ने हिंदी सिनेमा को सिर्फ ब्लॉकबस्टर फिल्में ही नहीं दीं बल्कि फिल्मों के व्याकरण को भी खूब बदला है. नेटफ्लिक्स की नई डॉक्यूमेंट्री 'द रोमांटिक्स' इस आइकॉनिक फिल्म बैनर के सफर में उतरना शुरू करती है और बहुत जल्द आप खुद को उस सपने में, मुस्कुराते हुए खड़ा पाते हैं जिसे 'बॉलीवुड' कहा जाता है.
वो 80s का दौर हो, 90s का या नई सदी के शुरुआती सालों का… हिंदी फिल्मों का फैनडम हर किसी की रगों में कभी न भी, रत्ती भर ही सही, लेकिन घुला जरूर है. और इस प्यार का स्वाद जिसकी जीभ पर जरा सा भी है, उसकी फेवरेट फिल्मों की लिस्ट में 'यश राज फिल्म्स' के बैनर तले बनी कोई न कोई फिल्म जरूर होगी.
नेटफ्लिक्स की नई डॉक्यूमेंट्री 'द रोमांटिक्स' (The Romantics) यश राज फिल्म्स नींव रखने वाले, लेजेंड फिल्ममेकर यश चोपड़ा और उनके बेटे आदित्य चोपड़ा के सफर के जरिए हिंदी सिनेमा को एक्सप्लोर करती है. इस बात में कोई दो राय नहीं है कि 'कभी कभी' 'सिलसिला' 'लम्हे' 'चांदनी' 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' और मोहब्बतें जैसी सदाबहार-यादगार फिल्में देने वाले इस प्रोडक्शन हाउस ने अपनी कहानियों से बड़े पर्दे पर 'प्यार' की सबसे खूबसूरत तस्वीरें गढ़ी हैं.
इस एक वजह से 'द रोमांटिक्स' हिंदी सिनेमा के फैन्स के लिए एक शानदार स्मारक की तरह काम करती है. जिसे देखते हुए आपके चेहरे पर एक सतत मुस्कुराहट बनी रहेगी, आंखों में एक सपना सा चलता रहेगा और यादों में आपकी लाइफ में थिएटर्स में फिल्म देखने के यादगार अनुभव कौंधते रहेंगे.
'बॉलीवुड' लवर्स के लिए खजाना 'द रोमांटिक्स' में YRF की पुरानी से लेकर नई फिल्मों की मेकिंग के वीडियो-तस्वीरें अपने आप में किसी खजाने से कम नहीं हैं. हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को डिफाइन करने वाले इस बैनर की फिल्मों के पीछे की कहानी, नेटफ्लिक्स की डॉक्यूमेंट्री में देखते हुए आप स्क्रीन से चिपके रह सकते हैं.
यश चोपड़ा का निधन 2012 में, उनकी आखिरी फिल्म 'जब तक है जान' रिलीज होने से पहले हो गया था. मगर 'द रोमांटिक्स' में उनसे बातचीत के पुराने फुटेज, उनके विजन और फिल्म इंडस्ट्री में आने वाले बदलावों को समझने के काम आती है. अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, ऋतिक रोशन, सलमान खान, माधुरी दीक्षित, जूही चावला जैसे तमाम स्टार्स-सुपरस्टार्स के इंटरव्यू लगातार बांधे रखते हैं. यश चोपड़ा की पत्नी पामेला चोपड़ा की बातें उस व्यक्ति के और करीब ले जाती हैं जो हिंदी सिनेमा के लेजेंड फिल्ममेकर्स में शुमार है. 2020 में दुनिया को अलविदा कह चुके ऋषि कपूर को एक बार फिर उनके ट्रेडमार्क अंदाज में बात करते देखना, किसी भी फिल्म फैन की धड़कन बढ़ा सकता है.
वो 'अदृश्य' फिल्ममेकर 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' और 'मोहब्बतें' जैसी फिल्में डायरेक्ट करने वाले, और बतौर प्रोड्यूसर YRF को नया विजन देने वाले आदित्य चोपड़ा का इंटरव्यू 'द रोमांटिक्स' का सबसे दिलचस्प पॉइंट कहा जा सकता है. आदित्य पब्लिक के बीच ऑलमोस्ट गायब रहते हैं. पिछले कई सालों में उनका कोई इंटरव्यू नहीं है. पैपराजी के लिए आदित्य को, उनकी ही फिल्मों से जुड़ी पार्टियों में स्पॉट कर पाना एक असंभव काम रहा है.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.












