
The Great Indian Kapil Show Season 2 की वापसी, कहीं फिर से न कर दें ये 5 गलतियां
AajTak
फैंस कपिल से कुछ नया और दमदार चाहते हैं. टीवी से जब कपिल के शो नेटफ्लिक्स पर शिफ्ट किया, उनके शो को कई एंगल से जज किया गया. क्या भला, क्या बुरा... सब देखा गया. नतीजा ये निकला की कई पहलुओं पर कॉमेडी किंग दर्शकों की कसौटी पर खरा नहीं उतर पाए.
स्टैंडअप कॉमेडियन कपिल शर्मा एक बार फिर आपको हंसाने आ रहे हैं. द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो का सेकंड सीजन शुरू होने वाला है. फैंस कपिल की टीम से मिलने के बेकरार हैं. लेकिन एक्साइटमेंट के साथ लोगों को ये डर भी है कहीं कपिल का शो इस बार भी उनकी उम्मीदों को तार-तार ना करें. कपिल की कॉमेडी से हर बार दर्शकों की हाई एक्सपेक्टेशन जो रहती है.
फैंस हर दफा उनसे कुछ नया और दमदार चाहते हैं. टीवी से जब कपिल के शो नेटफ्लिक्स पर शिफ्ट किया, उनके शो को कई एंगल से जज किया गया. क्या भला, क्या बुरा... सब देखा गया. नतीजा ये निकला की कई पहलुओं पर कॉमेडी किंग दर्शकों की कसौटी पर खरा नहीं उतर पाए. कपिल की वही पुराने जोक्स सुन फैंस को सिरदर्द होने लगा. इस रिपोर्ट में जानते हैं कॉमेडियन की पहले सीजन में की गई किन गलतियों को फैंस फिर से माफ करने के मूड में नहीं हैं.
मूवी प्रमोशन का अड्डा बनकर रह गया
एक वक्त था जब कपिल का शो कॉमेडी के लिए मशहूर था. शो में इतने फनी जोक्स क्रैक होते थे कि सुनने वाले हंस-हंसकर लोटपोट हो जाते थे. अपनी टीम संग वो एक सेगमेंट में ऐसी कॉमेडी शो प्रेजेंट करते जिसे देख लोगों अपना पेट पकड़ लेते थे. दूसरे सेगमेंट वो सेलेब्रिटी संग फनी चिटचैट करते थे. लेकिन बीते सालों में शो का ये फॉर्मेट बिल्कुल ही बदल गया है. अब कपिल का शो मूवी प्रमोशन का अड्डा ज्यादा लगता है. कभी-कभी तो कॉमिक स्किट पूरी तरह गायब होता है. बस सेलेब्स संग सेगमेंट दिखाया जाता है. यूं कहें कपिल के शो की आत्मा (कॉमेडी) अब इसमें नहीं दिखती है. उम्मीद है सीजन 2 में कपिल इस गलती को ना दोहराएं, कॉमेडी पर ज्यादा फोकस करें, वरना ऑडियंस का निराश होना तय है.
जोक्स वहीं पुराने
कपिल बेहद टैलेंटेड हैं, उनका सेंस ऑफ ह्यूमर-कॉमिक टाइमिंग जबरदस्त है. लेकिन एक तरह का स्वादिष्ट खाना भी एक वक्त बाद बोरियत देता है, ठीक वैसे ही कपिल की वही घिसी पिटी कॉमेडी-जोक्स सुन दर्शक थक चुके हैं. कुछ जोक्स तो अब लोगों को जुबानी याद हो गए हैं. काफी जरूरत है कपिल अपनी क्रिएटिविटी का पैमाना बढ़ाए. नए जोक्स को इंट्रोड्यूस करें ताकि लोगों को उनका शो देखकर थोड़ा तो मजा आए.













