
The great Indian Kapil show review: कपिल एंड गैंग संग शनिवार बना 'फनिवार', सुनील ग्रोवर ने छीनी लाइमलाइट
AajTak
'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का सेकंड सीजन धमाकेदार अंदाज में शुरू हुआ है. कपिल ने जो वादा किया था वो निभाया. फैंस का हर शनिवार यकीनन कपिल शर्मा शो के साथ 'फनिवार' बनने वाला है. यकीन नहीं तो सीजन 2 का पहला एपिसोड देखिए, अंदाजा हो जाएगा.
महीने भर के इंतजार के बाद नेटफ्लिक्स पर लौट आया है 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो'. शो टीज करते वक्त कपिल और उनकी टीम ने अनाउंस किया था कि इस बार ऑडियंस का शनिवार 'फनिवार' बनने वाला है, तो समझिए कॉमेडी किंग ने ये वादा पूरी तरह निभाया है. फिल्म 'जिगरा' की टीम के साथ कपिल और उनकी गैंग एंटरटेनमेंट की ऐसी राइड पर लेकर गई, जहां आप हंस-हंसकर लोटपोट हो जाएंगे. कुल मिलाकर कहें तो पहला एपिसोड पावर पैक्ड एंटरटेनिंग था.
कपिल ने किया अंबानी शादी की जिक्र
शो का सेट वही पुराना है. एयरपोर्ट पर कपिल का 'कैप्स कैफे' है. स्टारकास्ट और थीम, फन सेगमेंट्स भी सेम हैं. कॉमेडी शो के सेकंड सीजन का पहला एपिसोड शुरू हुआ कपिल के ज्ञान से. जहां उन्होंने बताया इस बार उनका शो इंडिया को सेलिब्रेट करेगा. कपिल ने साल भर चलने वाले हॉलिडे और देश की खासियत को मजाकिया अंदाज में बताया. यहां की शाही इमारतें हों, फिल्में हों या अंबानी वेडिंग, मां की दाल, डेस्टिनेशन वेडिंग हो... अपना देश किसी भी चीज में कम नहीं है.
अपने इंट्रो सेगमेंट में कॉमेडी किंग ने अनंत अंबानी की शादी पर भी सटायर मारा. कॉमेडियन ने कहा- पिछले दिनों देश में अंबानी साहब के बेटे की शादी हुई, बाहुबली फिल्म थियेटर्स में 3 महीने चली, इनके बेटे की शादी 8 महीने चली. इतनी महंगी शादी थी लोग चांदी के बर्तनों में खाना खा रहे थे. किसी ने बताया दाल में 24 कैरेट का सोने का तड़का लोग लगा रहे थे... कपिल की कॉमेडी सुन अर्चना पूरन सिंह की हंसी नहीं थमी.
'डफली' का हार्टब्रेक, आलिया के आए डुप्लीकेट
इसके बाद आई फिल्म 'जिगरा' की टीम. आलिया भट्ट, करण जौहर, वेदांग रैना और वसन बाला (डायरेक्टर). करण जौहर-आलिया ने पेरेंट्हुड पर बात की. आलिया ने बताया कैसे रणबीर ने बेटी राहा के लिए मलयाली लोरी सीखी है. वो पापा बनने के बाद कितना बदले हैं. बेटी संग नए-नए गेम्स बनाते और खेलते हैं. करण ने कहा बच्चे (यश-रुही) उनके सबसे बड़े ट्रोल्स हैं इसलिए उन्हें किसी और का क्या डर. फिर होती है डफली (सुनील ग्रोवर) की एंट्री. डफली अपने हार्टब्रेक के बारे में बताती है कैसे रणबीर कपूर ने उन्हें आलिया के लिए धोखा दिया. सुनील ने इमोशनल हार्ट ब्रेकिंग सॉन्ग भी गाया. माहौल को और भी एंटरटेनिंग बनाने कीकू शारदा और कृष्णा अभिषेक की एंट्री होती है. वे दोनों डुप्लीकेट आलिया और सुनील ग्रोवर डुप्लीकेट शाहरुख खान बनकर आते हैं. तीनों कॉमेडियन मिलकर ऐसी दमदार परफॉर्मेंस देते हैं कि आलिया हंस-हंसकर थक जाती हैं.













