
Thalaivi Review: कंगना की शानदार एक्टिंग, लेकिन जयललिता की शख्सियत के साथ अधूरा न्याय
AajTak
Thalaivi Review: जयललिता की जिंदगी पर बनी फिल्म थलाइवी देखनी है या नहीं...कंगना का काम बढ़िया रहा या औसत, हम आपको बता देते हैं सबकुछ...पढ़िए फिल्म थलाइवी का हमारा रिव्यू.
जयललिता....तमिलनाडु की पहली महिला मुख्यमंत्री. तमिलनाडु की राजनीति में अलग ही अध्याय लिखने वालीं मजबूत राजनीतिक शख्सियत. किसी पहचान की मोहताज नहीं, जनता के दिलों पर हमेशा राज करने वालीं. लेकिन फिर भी कोई जयललिता के बारे में सबकुछ पता होने का दावा कोई नहीं कर सकता. मीडिया से दूर रहना, पार्टी कार्यकर्ताओं संग भी सीमित संवाद रखना, ऐसे में उनकी निजी जिंदगी या कह लीजिए पसंद-नापसंद के बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहा जा सकता. उस अधूरेपन को पूरा करने का प्रयास किया है डायरेक्टर एल विजय ने जो लेकर आ गए हैं कंगना रनौत संग फिल्म 'थलाइवी'. जयललिता की जीवनी है....कितनी अधूरी कितनी पूरी, हम बताते हैं-More Related News













