
Tata Tech IPO: 18 साल के बाद टाटा ग्रुप का आएगा IPO, ये है कंपनी का नाम, SEBI से अप्रूवल का इंतजार
AajTak
टाटा ग्रुप 18 साल के लंबे वक्त के बाद शेयर मार्केट में अपनी किसी कंपनी को लिस्ट कराने के लिए आईपीओ लेकर आ रहा है. कंपनी से जुड़े दस्तावेज सेबी के पास जमा करा दिए गए हैं और मंजूरी मिलने के बाद प्रक्रिया आगे बढ़ेगी.
टाटा ग्रुप (Tata Group) अपनी एक और कंपनी को घरेलू स्टॉक मार्केट (Stock Market) में लिस्ट कराने की तैयारी में जुट गया है. कंपनी का नाम टाटा टेक्नोलॉजीज (Tata Technologies) है, जिसके आईपीओ को लॉन्च करने के लिए ग्रुप ने बाजार नियामक सेबी (SEBI) के पास डॉक्यूमेंट्स जमा कर दिए हैं. बताया जा रहा है कि ये आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा और इसके तहत मौजूदा प्रमोटर्स और शेयर होल्डर्स 9.5 करोड़ शेयरों की बिक्री करेंगे.
करीब 18 साल के बाद टाटा ग्रुप अपनी किसी कंपनी का आईपीओ लेकर आ रहा है. 2004 में TCS के बाद से टाटा ग्रुप की किसी भी कंपनी की घरेलू स्टॉक मार्केट में एंट्री नहीं हुई है.
शेयर होल्डर्स और प्रमोटर्स बेचेंगे हिस्सेदारी
टाटा टेक्नोलॉजीज के इश्यू के तहत टाटा मोटर्स 8.11 करोड़, अल्फा टीसी होल्डिंग्स 97.2 लाथ और टाटा कैपिटल ग्रोथ फंड 1 अपने हिस्से के 48.6 लाख इक्विटी शेयरों के की बिक्री करेंगी. टाटा टेक्नोलॉजीज में टाटा मोटर्स की 74.69 फीसदी, अल्फा टीसी होल्डिंग्स की 7.26 फीसदी और टाटा कैपिटल ग्रोथ फंड 1 की 3.53 फीसदी हिस्सेदारी है.
टाटा टेक्नोलॉजीज के इस इश्यू के लिए बोफा, सिक्योरिटीज और सिटी ग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया लीड मैनेजर्स हैं. शुरुआती जानकारी के अनुसार, कंपनी आईपीओ से मिली राशि का इस्तेमाल टेक्नोलॉजी के विस्तार के लिए करेगी.
क्या बनाती है कंपनी?













