
Stock Market Rally: आज क्यों आई शेयर बाजार में तूफानी तेजी... सेंसेक्स 730 अंक चढ़ा, 16% तक उछले ये स्टॉक्स
AajTak
साल के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में शानदार तेजी आई है. रिलायंस से लेकर टाटा के स्टॉक में अच्छी तेजी है. आईटी को छोड़कर, बाकी सभी इंडेक्स ग्रीन जोन में रहे.
साल 2025 के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार शानदार तेजी के साथ बंंद हुआ. 31 दिसंबर 2025 को सेंसेक्स 545 अंक चढ़कर 85,220 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 190 अंंक चढ़कर 26130 पर पहुंच गया. हालांकि इंट्राडे के दौरान सेंसेक्स 730 अंक चढ़कर 85,400 और निफ्टी 241 अंक चढ़कर 26,179.45 पर पहुंच गया था.
बीएसई के टॉप 30 शेयरों में सें सिर्फ 5 शेयर गिरावट पर बंद हुए. टाटा स्टील के शेयर में करीब 3 फीसदी की तेजी आई और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में 2 फीसदी की उछाल आई है. टीसीएस, टेक महिंद्रा और इंफोसिस के शेयरों में करीब 1 फीसदी तक की गिरावट देखी जा रही है.
सिर्फ आज आईटी सेक्टर में गिरावट है. बाकी सेक्टर्स ग्रीन जोन में रहे. सबसे ज्यादा उछाल आयल एंड गैस सेक्टर में हुई. इसके बाद बैंकिंग, मेटल, फार्मा और अन्य सेक्टर्स शानदार तेजी रही.
इन शेयरों में बड़ी तेजी MRPL शेयरों में 10 फीसदी की तेजी आई, जबकि दीपक फट्रिलाइजर और देवयानी के शेयर में 5 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखी गई. HPCL, SAIL और ऑयल इंडिया के शेयरों में 5 प्रतिशत से ज्यादा की उछाल आई. जेएसडब्लू स्टील, बजाज होल्डिंग्स और BPCL के शेयरों में 5 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी रही. वहीं ओरिएंट टेक के शेयर में 16 फीसदी से ज्यादा की उछाल आई.
बीएसई पर 4,271 शेयरों में से 2,822 शेयरों में तेजी देखी गई. वहीं 1,282 शेयरों में गिरावट आई. आज 167 शेयर अनचेंज रहे. 173 शेयरों में अपर सर्किट लगा है और 101 शेयर लोअर सर्किट पर थे.
क्यों आई शेयर बाजार में इतनी तेजी?

आर्मी से 79000cr का ऑर्डर पास... एक्सपर्ट बोले- फोकस में रहेंगे ये स्टॉक्स, ₹5800 का दिया टारगेट!
रक्षा अधिग्रहण परिषद (DAC) ने सशस्त्र बलों की क्षमता को बढ़ाने के लिए 79000 करोड़ रुपये के ऑर्डर पास कर दिए हैं. इस बीच ब्रोकरेज फर्म ने कुछ शेयरों को लेकर टारगेट भी दे दिया है और इन्हें बड़े ऑर्डर मिलने की उम्मीद जताई है.












