
IPO Alert: Zepto लाएगी 11000Cr का आईपीओ, सेबी के पास जमा कराए पेपर, जानिए डेब्यू कब
AajTak
Zepto Rs 11000 Crore IPO Plan: क्विक कॉमर्स कंपनी जेप्टो 10 मिनट में आपका ग्रॉसरी ऑर्डर डिलीवर करने के साथ ही अब आपको कमाई का मौका भी दे सकती है. कंपनी ने 11000 करोड़ रुपये का आईपीओ लाने के लिए SEBI के पास दस्तावेज जमा कराए हैं.
'10 मिनट में ग्रॉसरी डिलीवर...', जेप्टो (Zepto) से आप भी घर के राशन का सामान मंगाते होंगे. अब ये कंपनी बड़ा आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है और इसके लेकर कदम भी आगे बढा दिए हैं. जी हां, क्विक-कॉमर्स कंपनी ज़ेप्टो ने प्राइमरी मार्केट से लगभग 11,000 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान (Zepto IPO) बनाया है. इसके लिए कंपनी की ओर से मार्केट रेग्युटर सेबी (SEBI) के पास जरूरी दस्तावेज जमा करा दिए हैं. अपने फाउंडर्स को देखते ही देखते अरबपतियों की लिस्ट में शामिल कराने वाली ये कंपनी अब निवेशकों को कमाई का मौका भी देने वाली है.
एक आइडिया और अरबपति बने जेप्टो फाउंडर्स कामयाबी के लिए कोई उम्र तय नहीं है और ये बात क्विक डिलीवरी प्लेटफॉर्म जेप्टो के फाउंडर्स पर सटीक बैठती है. भारतीय अरबपतियों की लिस्ट में शामिल 22 कैवल्य वोहरा (Kaivalya Vohra) और आदित पालिचा ( Aadit Palicha) को इस मुकाम पर उनके '10 मिनट में ग्रॉसरी डिलीवरी' वाले आइडिया ने पहुंचाया है.
Corona महामारी के समय जब कारोबार चौपट हो गया था, तो इन दो दोस्तों ने मिलकर इस आइडिया के साथ एक कंपनी खोली Zepto, शुरुआत में ये स्टेशनरी प्रोडक्ट्स डिलीवर्ड करती थी, लेकिन फिर ग्रॉसरी डिलीवरी शुरू कर दी. 2021 में शुरू हुई ये कंपनी 2023 की पहली यूनिकॉर्न बनी थी और इसके फाउंडर्स Indian Billioniares List में शामिल हो गए थे.
SEBI के पास IPO के लिए जमा कराए पेपर्स आज Zepto की वैल्यूएशन करीब 7 अरब डॉलर है और इसने अपनी स्थापना के बाद से निवेशकों से 1.8 अरब डॉलर (लगभग 16,164 करोड़ रुपये से ज्यादा) जुटाए हैं. इसका सबसे हालिया निवेश अक्टूबर 2025 में हुआ था, जब इसने कैलपर्स के नेतृत्व में समान मूल्यांकन पर 450 मिलियन डॉलर (लगभग 3,757.5 करोड़ रुपये) जुटाए थे.
पीटीआई के मुताबिक, क्विक कॉमर्स कंपनी ने अब अपना आईपीओ लाने के लिए कदम आगे बढ़ाए हैं और SEBI के पास इसका ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रोस्पेक्टस (Zepto DRHP) जमा कराया है और आईपीओ की मंजूरी के इंतजार में है.
अगले साल शेयर हो सकते हैं लिस्ट Zepto अपने आईपीओ के जरिए शेयर मार्केट में लिस्ट होने के साथ फूड-डिलीवरी और क्विक-कॉमर्स प्रतिद्वंद्वी ज़ोमैटो (Zomato) और स्विगी (Swiggy) के साथ खड़ी हो जाएगी. ये दोनों ही कंपनियां क्रमश: ब्लिंकइट और इंस्टामार्ट के जरिए क्विक-कॉमर्स प्लेटफॉर्म संचालित करते हैं. रिपोर्टस की मानें तो जेप्टो आईपीओ के जरिए इसके शेयर अगले साल बाजार में लिस्ट हो सकते हैं. अगर यह प्लान सक्सेस होता है, तो फिर जेप्टो शेयर मार्केट में डेब्यू करने वाले सबसे युवा भारतीय स्टार्टअप्स में शामिल होगा. कंपनी की योजना 11000 करोड़ का आईपीओ लाने की बताई जा रही है.













