
Lalit Modi Apologise: 'मैं माफी मांगता हूं...', भगोड़े ललित मोदी के बदले सुर, Viral हुआ था वीडियो
AajTak
Lalit Modi-Vijay Malya का एक वायरल वीडियो बीते दिनों सोशल मीडिया की सनसनी बना हुआ था और सरकार की ओर से भी इसे लेकर सख्त प्रतिक्रिया जाहिर की गई थी. अब आईपीएल फाउंडर ललित मोदी के सुर बदले-बदले नजर आ रहे हैं और वो मांफी मांग रहे हैं.
भारत से भगोड़े इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी का बीते दिनों एक वीडियो वायरल (Lalit Modi Viral Video) हुआ था, जिसमें वो दूसरे भगोड़े कारोबारी विजय माल्या (Vijay Malya) के साथ पार्टी करते दिखाई दिए थे. इस वीडियो के सामने आने के बाद सरकार की कड़ी प्रतिक्रिया सामने आई थी, इसके बाद से ही ललित मोदी के सुर बदले-बदले नजर आ रहे हैं और वो ट्विटर (अब X) पर मांफी मांगते हुए नजर आ रहे हैं.
X पोस्ट शेयर कर मांगी माफी Lalit Modi ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है, 'अगर मैंने किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है, खासकर भारत सरकार की, जिसका मैं बहुत सम्मान करता हूं, तो मैं माफी मांगता हूं.' IPL फाउंडर ने अपनी इस सोशल मीडिया पोस्ट में आगे लिखा कि मेरे बयान को गलत समझा गया और इसका कभी भी ऐसा मतलब नहीं निकाला गया था. एक बार फिर मैं दिल से माफी मांगता हूं.
I apologise if I have hurt anyone feelings especially the Indian Government who I have the highest respect and regard for. The statement was misconstrued and was never intended to be as played out. Once again my deepest apologies
Viral Video में क्या खास था? IPL Founder ललित मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Lalit Modi Instagram Post) पर विजय माल्या के 70वें जन्मदिन के मौके पर बीते दिनों लंदन में हुई एक पार्टी का वीडियो पोस्ट किया था और ये तेजी से वायरल हो रहा था. इसमें खास बात ये थी कि वीडियो में ललित मोदी ने खुद को और विजय माल्या को भारत के दो सबसे बड़े भगोड़े करार दिया था. उन्हें बोलते हुए देखा गया था कि,'हम दो भगोड़े हैं, भारत के दो सबसे बड़े भगोड़े.'
'चलो इंटरनेट को तोड़ते हैं...' ललित मोदी साल 2010 से ही भारत से बाहर हैं. उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग (Lalit Modi Money Laundering) समेत कई वित्तीय गड़बड़ियों के आरोपों में भगोड़ा साबित किया गया है. उन्होंने अपनी इंस्टा पोस्ट के कैप्शन में लिखा था कि, 'विजय माल्यो को जन्मदिन मुबारक, चलो भारत में फिर से इंटरनेट को तोड़ते हैं.' उनके इस वायरल वीडियो के बाद भारत सरकार की प्रतिक्रिया सामने आई थी.
ललित मोदी और विजय माल्या के इस वायरल वीडियो के बाद विदेश मंत्रालय की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने आश्वस्त करते हुए सख्त लहजे में कहा था कि जो भगोड़े हैं, जो भी हमारे कानून से भागे हैं, भारत सरकार प्रतिबद्ध है और भागे हुए ऐसे लोंगों को हम वापस लाएंगे.

आर्मी से 79000cr का ऑर्डर पास... एक्सपर्ट बोले- फोकस में रहेंगे ये स्टॉक्स, ₹5800 का दिया टारगेट!
रक्षा अधिग्रहण परिषद (DAC) ने सशस्त्र बलों की क्षमता को बढ़ाने के लिए 79000 करोड़ रुपये के ऑर्डर पास कर दिए हैं. इस बीच ब्रोकरेज फर्म ने कुछ शेयरों को लेकर टारगेट भी दे दिया है और इन्हें बड़े ऑर्डर मिलने की उम्मीद जताई है.












