
Robert Kiyosaki Warning: क्या फूटने वाला है चांदी का बुलबुला? रॉबर्ट कियोसाकी बोले- '6 लाख रुपये किलो तक जाएगा भाव, लेकिन खरीदारी... '
AajTak
Silver Price सोमवार को अचानक क्रैश हुआ, तो अगले ही दिन मंगलवार को ये फिर से तूफानी रफ्तार से चढ़ा. इस बीच Rich Dad Poor Dad के लेखक रॉबर्ट कियोसाकी ने चांदी में निवेश की तैयारी कर रहे निवेशकों को बड़ी वार्निंग के साथ सलाह दी है.
चांदी (Silver) साल 2025 में सबसे ज्यादा चढ़कर अपने निवेशकों को मालामाल करने वाली धातु साबित हुई है और तमाम अनुमानों पर गौर करें तो अगले साल 2026 में भी इसकी रफ्तार तेज रह सकती है. इस बीच मशहूर किताब रिच डैड-पुअर डैड (Rich Dad Poor Dad) के लेखर रॉबर्ट कियोसाकी ने चांदी को लेकर चेतावनी (Robert Kiyosaki Warning) देते हुए निवेशकों को बड़ी सलाह दी है.
कियोसाकी ने कहा 'मैं 1965 से खरीद रहा' रॉबर्ट कियोसाकी सोशल मीडिया पर खासे एक्टिव रहते हैं और आए दिन निवेश की सलाह देते हुए नजर आते हैं. उन्होंने ट्विटर (अब X) अकाउंट पर Silver को लेकर एक लेटेस्ट पोस्ट किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. खास बात ये है कि कियोसाकी का पोस्ट तब आया है, जब बीते कारोबारी दिन सोमवार को चांदी में बड़ी गिरावट (Silver Price Crash) आई थी.
Robert Kiyosaki ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'क्या चांदी का बुलबुला फूटने वाला है? मुझे चांदी बहुत पसंद है, मैंने अपनी पहली चांदी 1965 में खरीदी थी, लेकिन क्या सच में चांदी का बुलबुला सच में फूटने वाला है? FOMO (फियर ऑफ मिसिंग आउट) का उन्माद कहर आने वाला है.'
SILVER BUBBLE ABOUT to BURST? I love silver.. I bought my first silver in 1965. But is silver bubble about to burst? FOMO Fear of Missing Out MANIA crash is coming. If you are planning on investing in silver be patient. Wait for a crash then GO or NO. I believe silver…
चांदी के खरीदारों को बड़ी सलाह अपनी एक्स पोस्ट में कियोसाकी ने आगे लिखा कि Silver Investment का प्लान कर रहे हैं, तो फिर धैर्य रखें. भविष्य में अवसर चूक जाने के डर से प्रेरित होकर खरीदारी न करें. पहले कीमत में गिरावट का इंतजार करें, फिर निवेश करें या न करें. रिड डैड पुअर डैड के लेखक ने चांदी को नया टारगेट (Silver New Target) देते हुए कहा कि, 'मेरा मानना है कि चांदी 2026 में 100 डॉलर से ऊपर जाएगी, शायद 200 डॉलर प्रति औंस (यानी करीब 6 लाख रुपये किलो) तक भी पहुंचेगी. लेकिन मेरे पिता की सीख याद रखें कि मुनाफा खरीदते समय होता है, बेचते समय नहीं.' समझदार निवेशकों के लिए धैर्य सबसे जरूरी है, अपना ख्याल रखें.
5 साल की सबसे बड़ी गिरावट बता दें कि सोमवार को चांदी की कीमतों में (Silver Price) में बड़ी गिरावट आई थी और अंतरराष्ट्रीय मार्केट के साथ-साथ MCX पर भी सिल्वर देखते ही देखते क्रैश हो गई थी. चांदी अपने हाई से एक झटके में 21,511 रुपये प्रति किलो टूट गई थी. ये करीब 5 सालों में चांदी के भाव में आई सबसे बड़ी एक दिनी गिरावट थी.

आर्मी से 79000cr का ऑर्डर पास... एक्सपर्ट बोले- फोकस में रहेंगे ये स्टॉक्स, ₹5800 का दिया टारगेट!
रक्षा अधिग्रहण परिषद (DAC) ने सशस्त्र बलों की क्षमता को बढ़ाने के लिए 79000 करोड़ रुपये के ऑर्डर पास कर दिए हैं. इस बीच ब्रोकरेज फर्म ने कुछ शेयरों को लेकर टारगेट भी दे दिया है और इन्हें बड़े ऑर्डर मिलने की उम्मीद जताई है.












