
Stock Market Fall: ये क्या हुआ? कल मचाया था धमाल... आज शेयर बाजार धड़ाम, Tata-Infosys सब बिखरे
AajTak
Stock Market Fall: शेयर बाजार में सोमवार को आई तूफानी तेजी पर मंगलवार को ब्रेक लगा नजर आया. मामूली बढ़त के साथ ओपन होने के बाद अचानक सेंसेक्स-निफ्टी में गिरावट शुरू हो गई और Sensex कुछ ही मिनटों में 800 अंक से ज्यादा टूट गया.
भारतीय शेयर बाजार (Stock Market India) में बीते कारोबारी दिन सोमवार को रिकॉर्ड तेजी आई थी और सेंसेक्स-निफ्टी ने 2021 के बाद सबसे बड़ी इंट्रा-डे रैली देखी थी. दिनभर तेजी में कारोबार करने के बाद 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 2975 अंक की बढ़त के साथ क्लोज हुआ था, तो वहीं एनएसई निफ्टी भी 916 अंक उछला था. लेकिन मंगलवार को इस तेजी पर ब्रेक लगा नजर आया. हालांकि, Sensex-Nifty ने ग्रीन जोन में कारोबार की शुरुआत की, लेकिन कुछ ही मिनटों में ये गिरावट के साथ लाल निशान पर कारोबार करने लगा. एक ओर जहां बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 800 अंक से ज्यादा फिसलकर कारोबार कर रहा था, तो तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी इंडेक्स ने 250 अंकों की गिरावट के साथ नजर आया. शुरुआती कारोबार में Tata Steel और Infosys जैसे शेयर टूटकर खुले, जो कल तूफानी तेजी के साथ भागे थे.
सेंसेक्स ने लगाया 800 अंकों का गोता शेयर मार्केट में खराब (Stock Market Crash) शुरुआत के साथ मंगलवार को BSE Sensex अपने पिछले बंद 82,429 की तुलना में मामूली बढ़त के साथ खुला और कुछ ही सेकंड में 200 अंक तक फिसल गया, इसके बाद सेंसेक्स की ये गिरावट बढ़ती ही चली गई और महज 15 मिनट के कारोबार के दौरान Sensex 850 अंक या 0.95% फिसलकर 81,483 के लेवल पर कारोबार करता हुआ दिखाई दिया. NSE Nifty की बात करें, तो इस एनएसई इंडेक्स ने अपने पिछले बंद 24,924.70 की तुलना में फिसलकर 24,864 पर कारोबार की शुरुआत की और कुछ ही देर में सेंसेक्स के कदम से कदम मिलाते हुए 250 अंकों का गोता लगा दिया और 24,675 तक फिसल गया.
ये 10 शेयर खुलते ही फिसले मंगलवार को शेयर बाजार में गिरावट के बीच लार्जकैप कंपनियों में शामिल Eternal Share (2%), Infosys Share (2%), TCS Share (1.30%) और Tata Steel Share (1.10%) फिसलकर कारोबार कर रहे थे. वहीं मिडकैप कैटेगरी में शामिल कंपनियों में से UPL Share (4%), Paytm Share (2.90%), FirstCry Share (1.80%) की गिरावट में था. स्मॉलकैप कंपनियों की बात करें, तो Gensol Share (4.99%), KFintech Share (4.90%) और Aether Share (4.56%) फिसलकर कारोबार कर रहे थे.
कल सेंसेक्स-निफ्टी ने मचाया था गदर बीते कारोबारी दिन सोमवार को खुलने के साथ ही शेयर मार्केट (Share Market) ने गदर मचाना शुरू कर दिया था. भारत और पाकिस्तान में सीजफायर की खबर से निवेशकों का सेंटिमेंट बदला और जोरदार खरीदारी के चलते BSE Sensex ने अपने पिछले बंद 79,454.47 से करीब 1500 अंक से ज्यादा की तेजी लेकर 80,803.80 के लेवल पर कारोबार की शुरुआत की, फिर अंत में 2975.43 अंक या 3.74% बढ़कर 82,429.90 पर क्लोज हुआ था. Sensex की तरह ही निफ्टी-50 ने भी शुरुआती रफ्तार बनाए रखी और अपने पिछले बंद 24,008 की तुलना में चढ़कर 24,420 पर खुलने के बाद NSE Nifty ने 916.70 अंक या 3.82% की उछाल के साथ 24,924.70 पर कारोबार खत्म किया था.
(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)













