
Stock Market Crash: 5 कारण... आज खूब टूटा शेयर बाजार, 6 घंटे में 6 लाख करोड़ साफ! बिखर गए ये स्टॉक
AajTak
बाजार में बड़ी गिरावट के साथ ही BSE मार्केट कैप में कमी देखने को मिली. बीएसई मार्केट कैप कल की तुलना में 6.08 लाख करोड़ रुपये घटकर 442 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया. यानी निवेशकों के वैल्यूवेशन में 6 लाख करोड़ रुपये की कमी आई है.
शेयर बाजार में आज भारी गिरावट देखने को मिला. दोपहर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स 1400 अंक टूट चुका था, जबकि निफ्टी में 450 अंकों से ज्यादा की गिरावट आई थी. लेकिन मार्केट बंद होने तक Sensex 941 अंक टूटकर 78,782.24 पर था. वहीं निफ्टी (Nifty50) 309 अंक गिरकर 23,995.35 पर बंद हुआ. बैंक निफ्टी में भी 450 अंकों से ज्यादा की गिरावट आई.
बीएसई सेंसेक्स के टॉप 30 शेयरों में से 6 शेयर तेजी पर थे, बाकी के 24 शेयरों में गिरावट हावी रही. एबीआई, महिंद्रा एंड महिंद्रा, HCL, Tech Mahindra और इंफोसिस के शेयरों में 2 फीसदी तक की तेजी रही. वहीं Reliance Industries, Adani Port, सन फार्मा, एनटीपीसी और टाटा मोटर्स के शेयरों में 3 फीसदी तक की गिरावट रही.
निवेशकों को 6 लाख करोड़ रुपये का नुकसान बाजार में बड़ी गिरावट के साथ ही BSE मार्केट कैप में कमी देखने को मिली. बीएसई मार्केट कैप कल की तुलना में 6.08 लाख करोड़ रुपये घटकर 442 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया. यानी निवेशकों के वैल्यूवेशन में 6 घंटे के मार्केट के दौरान 6 लाख करोड़ रुपये की कमी आई है.
आज क्यों गिरा शेयर बाजार?
ये 10 शेयर सबसे ज्यादा टूटे
(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.)













