
Stock Market: शेयर बाजार में फिर टूटा रिकॉर्ड... खुलते ही सेंसेक्स-निफ्टी ने रचा इतिहास, ये 10 शेयर चमके
AajTak
Stock Market Break Record: सप्ताह के पहले दिन एक बार फिर शेयर बाजार ने अपने पुराने रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं और Sensex-Nifty नए शिखर पर पहुंच गए हैं. पिछले हफ्ते ही सेंसेक्स ने पहली बार 84,000 का आंकड़ा पार किया था.
बीते सप्ताह शेयर बाजार (Stock Market) ने सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ते हुए इतिहास रचा था, तो वहीं इस सप्ताह के पहले कारोबारी दिन भी दोनों इंडेक्स ने जोरदार शुरुआत की और नया रिकॉर्ड बना दिया. एक ओर जहां बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 283 अंक की उछाल के साथ 84,827.61 के हाई लेवल पर पहुंच गया, तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty-50) भी 26000 के बिल्कुल करीब नजर आ रहा है. इससे पहले पिछले शुक्रवार को पहली बार सेंसेक्स ने 84,000 का आंकड़ा पार किया था.
सेंसेक्स-निफ्टी नए शिखर पर पहुंचे BSE का सेंसेक्स अपने पिछले बंद 84,544.31 के लेवल की तुलना में उछलकर 84,651 के लेवल पर ओपन हुआ था और कुछ ही मिनटों में ये 283.30 अंक की तेजी लेते हुए 84,827.61 के स्तर पर पहुंच गया, जो इसका नया रिकॉर्ड हाई है. इसी तरह निफ्टी-50 ने भी मार्केट ओपन होने पर अपने पिछले बंद 25,790.95 के लेवल से बढ़त बनाते हुए 25,872.55 के लेवल पर कारोबार शुरू किया और कुछ ही देर में 25,903.40 के ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया.
बीते हफ्ते बाजार ने रचा था इतिहास बीते शुक्रवार को शेयर बाजार में सभी रिकॉर्ड ध्वस्त हो गए थे. अमेरिकी फेड की ओर से इन्टरेस्ट रेट में कटौती के दो दिन बाद भारतीय शेयर बाजार ने ऐसी दौड़ लगाई थी कि नया कीर्तिमान रच दिया. शेयर बाजार अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया. बाजार बंद होने से कुछ देर पहले Sensex 1500 अंक चढ़कर 84,694.46 पर था, लेकिन बाजार बंद होने के बाद सेंसेक्स 1359.51 अंक चढ़कर 84,544.31 पर था.
सेंसेक्स की तरह Nifty ने भी शुक्रवार को तगड़ी छलांग लगाई और इसमें 400 अंकों से ज्यादा तेजी देखने को मिली थी. इसके चलते निफ्टी ने अपना नया ऑल टाइम रिकॉर्ड 25,849.25 छू लिया था. हालांकि बाजार बंद होने पर निफ्टी50 इंडेक्स 375 अंक उछलकर 25,790.95 पर क्लोज हुआ था. बाजार में तेजी के बीच निफ्टी बैंक (Nifty Bank) में 755 अंक की बढ़ोतरी देखने को मिली. यह 53,793 अंक पर बंद हुआ था.
खुलते ही रॉकेट बने ये 10 शेयर शेयर बाजार (Share Market) में शुरुआती तेजी के बीच सबसे ज्यादा भागने वाले 10 शेयरों की बात करें, तो लार्जकैप कंपनियों में शामिल महिंद्रा एंड महिंद्रा का शेयर (M&M Share) 2.03% चढ़कर 3012.10 रुपये पर ट्रेड कर रहा था, जबकि टेलीकॉम दिग्गज भारती एयरटेल का शेयर (Bharti Airtel Share) 2.02% की छलांग लगाते हुए 1746.95 रुपये पर पहुंच गया. इसके अलावा देश के सबसे बड़ा सरकारी बैंक एसबीआई का शेयर (SBI Share) 1.50% की तेजी लेते हुए 793 रुपये पर कारोबार कर रहा था.
(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)













