
Sky Force Box Office: लगातार फ्लॉप के बाद गेम में लौटे अक्षय कुमार, बॉक्स ऑफिस पर 'स्काई फोर्स' ने कमाए करोड़ों
AajTak
अक्षय कुमार की पिछली दो फिल्मों- 'सरफिरा' और 'खेल खेल में' के ओपनिंग कलेक्शन से 'स्काई फोर्स' का पहले दिन का कलेक्शन काफी बेहतर है. इन दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 2.50 और 5.05 करोड़ रुपये कमाए थे. 'स्काई फोर्स' ने फैंस के मन में उम्मीद जगा दी है.
अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की फिल्म 'स्काई फोर्स' के चर्चे हर तरफ हो रहे हैं. कभी हार न मानने वाले अक्षय एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर छाने के लिए तैयार हैं. बीते साल एक्टर की तीन फिल्में रिलीज हुई थीं, जो फ्लॉप साबित हुईं. हालांकि 'स्काई फोर्स' का ओपनिंग डे कलेक्शन बता रहा है कि अक्षय एक बार फिर हिट फिल्मों की लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवा सकते हैं.
स्काई फोर्स ने किया बढ़िया कलेक्शन
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'स्काई फोर्स' का पहले दिन का नेट कलेक्शन 15.30 करोड़ रुपये रहा. अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की फिल्म 'स्काई फोर्स' को दर्शकों से मिक्स रिएक्शन मिले हैं. हालांकि पहले दिन फिल्म की कमाई अच्छी रही. ये अक्षय की पिछली दो फिल्मों- 'सरफिरा' और 'खेल खेल में' के ओपनिंग कलेक्शन से काफी बेहतर है. इन दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 2.50 और 5.05 करोड़ रुपये कमाए थे.
फैंस को भा रही अक्षय-वीर पहाड़िया की फिल्म
शुक्रवार, 24 जनवरी के दिन फिल्म की ऑक्यूपेंसी 20.93 परसेंट रही. दिल्ली में इसके 1190 शोज लगे थे, जिनमें 21 परसेंट ऑक्यूपेंसी देखने को मिली. तो वहीं मुंबई में 852 शोज में 26.75 परसेंट ऑक्यूपेंसी रही. ये फिल्म एक दिन में 4000 स्क्रीन्स पर चल रही है. दिल्ली-मुंबई के अलावा पुणे, बेंगलुरू, हैदराबाद और चेन्नई में भी इसे देखा जा रहा है. फिल्म के नाइट शोज में ज्यादा ऑडियंस पहुंच रही है.
'स्काई फोर्स' ने पहले दिन अच्छा कलेक्शन कर अक्षय कुमार और उनके फैंस के मन में आस जगा दी है. माना जा रहा है कि खिलाड़ी कुमार के सिर पर चढ़े खराब बॉक्स ऑफिस के श्राप को ये फिल्म तोड़ सकती है. साल 2021 में 'सूर्यवंशी' के बाद से अक्षय कुमार ने अभी तक कोई हिट फिल्म नहीं दी है. 'सूर्यवंशी' ने बॉक्स ऑफिस पर 196 करोड़ रुपये का लाइफटाइम कलेक्शन किया था. वहीं OMG 2 में उन्हें सपोर्टिंग रोल में देखा गया. इस फिल्म ने 220 करोड़ रुपये कमाए थे. देखना होगा कि 'स्काई फोर्स' आगे क्या कमाल करती है.

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.










