
Sidharth-Kiara Wedding Look: डायमंड ज्वैलरी, सिंदूर-मंगलसूत्र में सजीं कियारा, गोल्डन शेरवानी में रॉयल लगे सिद्धार्थ
AajTak
पिंक लहंगे में कियारा की बेमिसाल खूबसूरती को देख हर कोई अपना दिल हार हरा है. वहीं गोल्डन शेरवानी में सिद्धार्थ परफेक्ट ग्रूम लगे. ये खूबसूरत आउटफिट मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किए थे. शादी के मंडप पर अपने दू्ल्हे सिद्धार्थ मल्होत्रा संग पोज देते हुए कियारा की खुशी सातवें आसमान पर दिखी. वे दोनों मेड फॉर ईच अदर लगे.
More Related News













