
Share Market Open: शुरुआती कारोबार में 54,600 अंक के पार निकला Sensex, ये फैक्टर कर रहे सपोर्ट
AajTak
इससे पहले मंगलवार को कारोबार समाप्त होने के बाद सेंसेक्स 1,344.63 अंक (2.54 फीसदी) की बढ़त के साथ 54,318.47 अंक पर बंद हुआ था. निफ्टी 417 अंक (2.63 फीसदी) उछलकर 16,259.30 अंक पर रहा था.
Stock Market Update: कई दिनों की लगातार बिकवाली के बाद घरेलू शेयर बाजार में तेजी लौट आई है. एक दिन पहले की जबरदस्त छलांग के बाद आज बुधवार को भी घरेलू बाजार ने कारोबार की अच्छी शुरुआत की. बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में ही 54,600 अंक के पार निकल गया. एनएसई निफ्टी भी शुरुआती कारोबार में 16,350 अंक के पार निकल गया.
घरेलू बाजार आज प्री-ओपन (Pre-Open) में मजबूत बना हुआ था. प्री-ओपन सेशन में सेंसेक्स 230 अंक से ज्यादा चढ़ा हुआ था. हालांकि एसजीएक्स निफ्टी फ्यूचर कमजोर या फ्लैट शुरुआत का संकेत दे रहा था. जब सेशन ओपन हुआ तो चंद मिनटों के कारोबार में ही सेंसेक्स 300 अंक से ज्यादा चढ़कर 54,600 अंक के पार निकल गया. सुबह के 09:25 बजे सेंसेक्स 358 अंक मजबूत होकर 54,676 अंक पर ट्रेड कर रहा था. निफ्टी भी 100 अंक से ज्यादा चढ़कर 16,362 अंक के आस-पास कारोबार कर रहा था.
इससे पहले मंगलवार को कारोबार समाप्त होने के बाद सेंसेक्स 1,344.63 अंक (2.54 फीसदी) की बढ़त के साथ 54,318.47 अंक पर बंद हुआ था. निफ्टी 417 अंक (2.63 फीसदी) उछलकर 16,259.30 अंक पर रहा था. सोमवार को सेंसेक्स 180.22 अंक (0.34 फीसदी) चढ़कर 52,973.84 अंक पर बंद हुआ था. इसी तरह निफ्टी 81.25 अंक (0.51 फीसदी) मजबूत होकर 15,863.40 अंक पर बंद हुआ था.
घरेलू बाजार को पिछले कुछ दिनों से आ रही लगातार गिरावट के बाद लो लेवल पर खरीदारी से सपोर्ट मिल रहा है. लगातार बिकवाली के बाद इन्वेस्टर्स मान रहे हैं कि यह क्वालिटी स्टॉक को पोर्टफोलियो में शामिल करने का अच्छा मौका है. इससे बाजार को सपोर्ट मिल रहा है. दूसरी ओर ग्लोबल मार्केट में मिला-जुला रुख है. एशियाई बाजारों की बात करें तो जापान का निक्की और स्ट्रेट टाइम्स बढ़त में है, जबकि हांगकांग का हैंगसेंग और चीन का शंघाई कंपोजिट गिरा हुआ है.













