
Share Market Open: उथल-पुथल के साथ कारोबार की शुरुआत, बैंकिंग शेयर डाल रहे प्रेशर
AajTak
इससे पहले बाजार में लगातार चार दिन तेजी रही. एक दिन पहले यानी बुधवार को कारोबार समाप्त होने के बाद सेंसेक्स 533.15 अंक (0.88 फीसदी) की बढ़त के साथ 61,150.04 अंक पर बंद हुआ था. एनएसई निफ्टी 156.60 अंक (0.87 फीसदी) चढ़कर 18,212.35 अंक पर बंद हुआ था.
Share Market Update: घरेलू शेयर बाजार ने गुरुवार को भारी उथल-पुथल के साथ कारोबार की शुरुआत की. कारोबार खुलने के 5 मिनट के भीतर सेंसेक्स में 250 अंकों के दायरे में उतार-चढ़ाव आ गया. बैंकिंग शेयर दबाव में चल रहे हैं, जबकि उम्मीद से बेहतर तिमाही परिणाम के बाद आईटी सेक्टर बढ़ा हुआ है.
More Related News













