
Share Market Crash: 8 दिन में इन्वेस्टर्स के डूबे 26 लाख करोड़ रुपये, इन कंपनियों की हुई हालत खराब
AajTak
गुरुवार को सेंसेक्स 1,158.08 अंक (2.14 फीसदी) के नुकसान के साथ 52,930.31 अंक पर बंद हुआ था. इसी तरह एनएसई निफ्टी 359.10 अंक (2.22 फीसदी) के नुकसान के साथ 15,808 अंक पर बंद हुआ था. बीते 1 महीने में सेंसेक्स 5,500 अंक टूट चुका है. निफ्टी भी बीते एक महीने में करीब 10 फीसदी गिरा है.
दुनिया भर के शेयर बाजारों में (Share Market) पिछले कुछ दिनों से चौतरफा बिकवाली (Sell Off) का दौर चल रहा है. इसका असर भारतीय शेयर बाजार (Indian Share Market) के ऊपर भी हो रहा है. घरेलू बाजार पिछले 8 सेशन से हर रोज गिर रहे हैं. इस भारी बिकवाली के कारण बीते 8 दिनों में इन्वेस्टर्स (Investors) ने शेयर मार्केट में करीब 26 लाख करोड़ रुपये गंवा दिए हैं.
कल भी आई भारी गिरावट
पिछले साल शेयर बाजारों में जबरदस्त रैली देखने को मिली थी. हालांकि बीते कुछ महीनों से दुनिया भर के शेयर बाजार करेक्शन की चपेट में हैं. दशकों के हाई लेवल पर पहुंची महंगाई (Inflation) के कारण सेंट्रल बैंक्स (Central Banks) ब्याज दरें बढ़ा रहे हैं. इससे इन्वेस्टर्स का डर बढ़ रहा है. कोरोना महामारी की नई लहर की आशंका भी इन्वेस्टर्स की नींदें खराब कर रही हैं. कल यानी गुरुवार को बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) दोनों 2-2 फीसदी से ज्यादा टूट गए थे. इस कारण इन्वेस्टर्स ने एक ही दिन में 5 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा गंवा दिए थे.
एक महीने में इतना गिरा बाजार
कल के कारोबार में सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से महज 2 विप्रो (Wipro) और एचसीएल टेक (HCL Tech) ही ग्रीन जोन में रह पाईं. कारोबार के दौरान सेंसेक्स एक समय करीब 1,400 अंक तक गिर गया था. कारोबार समाप्त होने के बाद सेंसेक्स 1,158.08 अंक (2.14 फीसदी) के नुकसान के साथ 52,930.31 अंक पर बंद हुआ था. इसी तरह एनएसई निफ्टी 359.10 अंक (2.22 फीसदी) के नुकसान के साथ 15,808 अंक पर बंद हुआ था. बीते 1 महीने में सेंसेक्स 5,500 अंक टूट चुका है. निफ्टी भी बीते एक महीने में करीब 10 फीसदी गिरा है. आज शुक्रवार को भी बाजार में गिरावट रहने की आशंका है.
इतना कम हो गया कंपनियों का एमकैप













