
Share Market Close: शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर 8% टूटे
AajTak
Share Market Close: सप्ताह के पहले कारोबारी दिन ही भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ. उम्मीद से ज्यादा अमेरिकी महंगाई के आंकड़ों से आर्थिक विकास की चिंता बढ़ने के बाद वैश्विक निवेशकों के बढ़त पर बने रहने से एशियाई शेयर बाजारों में मिला जुला रुख देखने को मिल रहा है.
सप्ताह के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार (Share Market) गिरावट के साथ बंद हुआ. आज सुबह मार्केट खुलते ही रेड कलर में ट्रेड करने लगा और बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) सेंसेक्स 638 अंक की गिरावट के साथ 57,000 के नीचे 56,788 पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी (Nifty) 207 अंक की गिरावट के साथ 16,887 पर क्लोज हुआ. कुल मिलाकर बाजार की चाल आज कमजोर रही. मिड और स्मॉल कैप के शेयर लो लेवल पर क्लोज हुए. क्योंकि निफ्टी मिडकैप 1.25 प्रतिशत और स्मॉल-कैप 0.66 प्रतिशत गिर गया.
अडानी पोर्ट्स और मारुति को नुकसान
स्टॉक-मोर्चे पर अडानी एंटरप्राइजेज में बड़ी गिरावट देखने को मिली. यह स्टॉक 8.42 प्रतिशत टूटकर 3,164.75 रुपये पर बंद हुआ. आयशर मोटर्स, अडानी पोर्ट्स, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स और मारुति के शेयर भी गिर गए. इसके विपरीत, ओएनजीसी, डॉ रेड्डीज, सिप्ला, बीपीसीएल और कोल इंडिया आज टॉप गेनर्स की लिस्ट में शामिल थे.
गिरावट के साथ हुआ था ओपन
आज सुबह शेयर बाजार पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार की तेजी को बरकरार नहीं रख सका. सेंसेक्स 151 अंक या 0.26 फीसदी फिसलकर 57,277 पर और निफ्टी 46 अंक या 0.27 प्रतिशत गिरकर 17,049 पर ओपन हुआ था.
उम्मीद से ज्यादा अमेरिकी महंगाई के आंकड़ों से आर्थिक विकास की चिंता बढ़ने के बाद वैश्विक निवेशकों के बढ़त पर बने रहने से एशियाई शेयर बाजारों में मिला जुला रुख देखने को मिल रहा है. भारतीय शेयर बाजार की बात करें, तो सात दिनों की लगातार गिरावट के शुक्रवार को मार्केट में चमक लौटी थी.













