
Share Market: स्पीकर कंपनी boAt भी लाएगी आईपीओ, 3500 करोड़ रुपये तक जुटाने का प्लान
AajTak
Share Market IPO: boAt का आईपीओ 2022 की शुरुआत में आने की उम्मीद है. मुंबई मुख्यालय वाली कंपनी boAt, हेडफोन, इयरफोन, वियरेबल्स, स्पीकर और संबंधित एक्सेसरी जैसे चार्जर और केबल बेचती है.
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड boAt लाइफस्टाइल ने भी अगले साल की शुरुआत में आईपीओ (Initial Public Offering) लाने की योजना बनाई है. कंपनी इस आईपीओ के माध्यम से 3,000 से 3,500 करोड़ रुपये जुटाने की कोशिश में है.More Related News













