
Share Market में यूक्रेन का तूफान, खुलते ही 1500 अंक तक गिरा Sensex
AajTak
शुक्रवार को बाजार एक समय 1000 अंक तक गिर गया था. बाद में बाजार ने कुछ रिकवरी की और जब कारोबार बंद हुआ तो सेंसेक्स 773.11 (1.31 फीसदी) गिरकर 58,152.92 अंक पर बंद हुआ था. इसी तरह निफ्टी 231.10 अंक (1.31 फीसदी) लुढ़ककर 17,374.75 अंक पर बंद हुआ था.
Share Market Update: यूक्रेन को लेकर रूस और पश्चिमी देशों के बीच बढ़ा तनाव अब शेयर बाजारों को डराने लगा है. युद्ध की आशंका के चलते दुनिया भर के इन्वेस्टर्स सहमे हुए हैं और सेफ इन्वेस्टमेंट को तरजीह दे रहे हैं. इसके चलते सभी बाजारों में भारी बिकवाली देखी जा रही है. इसका असर सोमवार को घरेलू बाजार में भी देखने को मिल रहा है. आज जैसे ही बाजार खुला, सेंसेक्स कुछ ही मिनटों में 1,500 अंक तक गिर गया.

भारतीय सर्राफा बाजार में सोना-चांदी की कीमत में आज, 01 दिसंबर 2025 को भारी उछाल देखने को मिला है. 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने का रेट 1 लाख 28 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गया है. जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत भी 1 लाख 73 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक है. आइए शुद्धता के आधार पर जानते हैं कितना महंगा हुआ है सोना और चांदी.












