
Shamshera New Song Launch: 'जी हुजूर' लेकर आ रहा है शमशेरा, रणबीर कपूर के गाने का टीजर रिलीज
AajTak
बुधवार को शमशेरा के पहले गाने ‘जी हुज़ूर’ को डिजिटल रूप से लॉन्च किया जाएगा. इस गाने का टीजर यू-ट्यूब पर रिलीज किया जा चुका है. एक्टर रणबीर कपूर और डायरेक्टर करण ने इस गाने के बारे में बात की और बताया क्यों ये गाना बेहद खास है और इस मस्तीभरे गाने से दर्शक खुद को कैसे जुड़ा हुआ पाएंगे.
सुपरस्टार रणबीर कपूर एक्शन एंटरटेनर ‘शमशेरा’ में हीरो की भूमिका निभा रहे हैं. ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘संजू’ हिट होने के चार साल बाद रणबीर बड़े पर्दे पर आ रहे है. बुधवार को शमशेरा के पहले गाने ‘जी हुज़ूर’ को डिजिटल रूप से लॉन्च किया जाएगा. यह सॉन्ग फिल्म में निभाए गए रणबीर के किरदार बल्ली (जो आदिवासी सरदार शमशेरा का बेटा है) को पेश करता है. बल्ली काजा फोर्ट की पाशविक जेल के बच्चों को एंटरटेन करता है, इससे पहले कि वे सभी संजय दत्त द्वारा निभाए गए क्रूर विलेन का शुद्ध सिंह के हाथों उत्पीड़न और यातना का शिकार बन जाएं.
जी हुजूर गाने में क्या है खास?
जी हुजूर के बारे में खुलासा करते हुए रणबीर कहते हैं, “बुनियादी तौर पर काजा उस कबीले के लिए एक भयानक जेल है, जिसे कैद कर लिया गया है और लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है. बल्ली हर तरह के उत्पीड़न और अपमान झेलने के बावजूद एक ऐसा शख्स है, जो खुशमिजाज है, शरारती है और काजा में कैद बच्चे उसकी ओर हसरत भरी नजर से देखते हैं. बल्ली भी उन्हें बेहद प्यार करता है. बच्चे व बल्ली एक-दूसरे से घुल-मिल गए हैं और आपस में मिलकर वे उस भयानक काजा जेल के अंदर जिंदगी के कुछ खुशनुमा लम्हें पैदा करते हैं, जहां लोग निर्दयी शुद्ध सिंह के हाथों पीड़ित हैं, जिसकी भूमिका वन एंड ओनली संजय दत्त ने निभाई है.”
रणबीर ने आगे बताया कि, "जी हुजूर सॉन्ग के फिल्म में आने पर ऐसा दुर्लभ ब्रेक फ्री पल पैदा होता है, जिसे काजा, बल्ली और इस जेल के बच्चे गहराई से महसूस करते हैं. यह एक बहुत ही प्यारा गाना है जो बच्चों के साथ बल्ली के रिश्ते को दर्शाता है. गाने में आप देखेंगे कि बल्ली रैंडम तरीके से कुछ मजेदार हरकतें करता है ताकि वह बच्चों का मनोरंजन कर सकें और अपने जीवन की कठोर वास्तविकताएं झेलने के लिए दोबारा लौट जाने से पहले उनका जी हल्का कर सके.”
साउथ सिनेमा के सुपरस्टार्स संग अमिताभ बच्चन, किसी नए प्रोजेक्ट की है तैयारी?

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.











