
Shah Rukh Khan की 'डर' में Raveena Tandon करने वाली थीं काम, इस वजह से छोड़ दी फिल्म
AajTak
रवीना टंडन और शाहरुख खान 90s में बड़े स्टार्स थे. दोनों ने जमकर फिल्में कीं मगर साथ में इन्होंने बहुत कम काम किया. अब रवीना ने बताया है कि उन्होंने शाहरुख के साथ चार फिल्में साइन की थीं. शाहरुख की आइकॉनिक फिल्म 'डर' भी पहले उन्हें ही ऑफर हुई थी.
शाहरुख खान 90s के दौर की कई फिल्मों में जूही चावला और माधुरी दीक्षित के साथ नजर आए. मगर इसी दौर में खूब पॉपुलर रहीं रवीना टंडन के साथ उनकी जोड़ी बड़े पर्दे पर यादगार नहीं बन सकी. दोनों की बहुत ज्यादा फिल्में भी साथ में नहीं आईं. कई बार फिल्म फैन्स के दिमाग में ये सवाल आता है कि 90s के इन दोनों पॉपुलर स्टार्स एक आइकॉनिक फिल्मी जोड़ी क्यों नहीं बना सके? अब रवीना टंडन ने इस सवाल का जवाब दिया है.
डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर अपनी नई वेब सीरीज 'कर्मा कॉलिंग' का प्रमोशन कर रहीं रवीना ने शाहरुख के बारे बात करते हुए उन्हें 'केयरिंग और विनम्र' कहा. रवीना ने ये दिलचस्प खुलासा भी किया कि शाहरुख का करियर बदल देने वाली फिल्म 'डर' पहले उन्हें ऑफर हुई थी.
शाहरुख के साथ काम करने पर बोलीं रवीना रवीना ने मिर्ची प्लस को दिए एक नए इंटरव्यू में बताया कि वो और शाहरुख कभी भी उस तरीके से स्क्रीन नहीं शेयर कर सके जैसे वो करना चाहते थे. इसकी वजह बताते हुए उन्होंने कहा कि शाहरुख के साथ उन्होंने चार फिल्में साइन की थीं. लेकिन किसी न किसी न किसी वजह से इन फिल्मों में प्रॉब्लम आ गई.
रवीना ने कहा, 'एक फिल्म बंद हो गई क्योंकि डायरेक्टर का निधन हो गया. दूसरी फिल्म मैंने इसलिए नहीं की क्योंकि मैं कॉस्टयूम से खुश नहीं थी, तो मैं पीछे हट गई. हमने 'जमाना दीवाना' की लेकिन वो भी डिले हो गई.' उन्होंने आगे याद करते हुए बताया कि जिस फिल्म से वो पीछे हटी थीं वो 'डर' थी.
रवीना ने छोड़ी थी 'कुछ कुछ होता है' शाहरुख के साथ मिली चौथी फिल्म के बारे में रवीना ने बताया कि ये करण जौहर की फिल्म 'कुछ कुछ होता है' थी. उन्हें फिल्म में रानी मुखर्जी वाला किरदार ऑफर किया गया था. रवीना ने हंसते हुए बताया, 'करण अभी भी इसकी शिकायत करते हैं.' उन्होंने आगे ये भी कहा कि वो शाहरुख के साथ 'कुछ कुछ होता है 2' करने के लिए तैयार हैं.
इससे पहले एक इंटरव्यू में रवीना ने बताया था, 'डर पहले मेरे पास आई थी, हालांकि वो वल्गर नहीं थी, लेकिन पहले डर में कुछ सीन्स थे, जिनसे मैं कम्फर्टेबल नहीं थी.' 'डर' में जो किरदार रवीना ने निभाया, वो उनसे पहले कई एक्ट्रेसेज को ऑफर हुआ था. रवीना के अलावा ऐश्वर्या राय को भी ये फिल्म ऑफर की गई थी, जो इसलिए फिल्म नहीं कर पाईं क्योंकि उन्हें मिस वर्ल्ड में हिस्सा लेना था.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.











