
Salman Khan ने अंकित गुप्ता की क्लास, कहा- पैसे नहीं मिले क्या? राखी सावंत बोलीं- मैं सिखाउंगी सबक
AajTak
बिग बॉस के घर में कुछ लोग ऐसे हैं जिन्हें हर हफ्ते गेम ठीक से खेलने का पाठ पढ़ाना पढ़ता है. बीमारी से ठीक होकर आए सलमान खान इस वीकेंड का वार एपिसोड में फिर ये जिम्मा उठा लिया है. इस बार नंबर है अंकित का, जिन्हें लाख समझाने के बावजूद उनमें कोई बदलाव नहीं देखा गया है.
बिग बॉस में सलमान खान की वापसी हो चुकी है. और वापसी के साथ ही सलमान ने सबकी फटकार लगाना शुरू कर दी है. सलमान ने घर के सभी सदस्यों को कटघरे में ला दिया है. वीकेंड का वार एपिसोड में इस बार सुम्बुल के साथ सलमान ने अंकित गुप्ता को भी घेर लिया है. लगता है, एक हफ्ते गायब रहने के बाद सलमान पूरे फॉर्म में वापस लौटे हैं. अब सलमान एक्शन में आए हैं तो राखी सावंत कहां पीछे रहने वाली थीं, उन्होंने भी प्रोमो वीडियो पर कमेंट कर अपनी डिमांड पेश कर दी है.
अंकित की तो इस बार खैर नहीं! सलमान खान ने अंकित और सुम्बुल को 'मुझे गार्जियन की जरूरत है' बोर्ड के पास बैठाया. पहले तो सलमान ने सुम्बुल को रिएलिटी चेक दिया. इसके बाद बारी आई अंकित की, जिन्हें काफी दिनों से गायब रहने की बात याद दिलाई जा रही थी. सलमान, शेखर सुमन हो या करण जौहर हर किसी ने अंकित को पहले ही चेतावनी दी थी कि आप घर में कहीं दिखते नहीं हैं. अंकित पर अक्सर ही प्रियंका की छत्रछाया में रहने या कहीं भी गायब रहने का आरोप लगता आया है.
हालांकि कुछ दिन अंकित पर इस बात का असर भी दिखा. वो सबमें घुलते-मिलते दिखाई दिए. लेकिन फिर वहीं आकर अटक गए. ना तो उन्हें कभी प्लान बनाते, ना कभी किसी बात पर अपनी राय देते देखा गया है. ना ही अंकित कभी किसी टास्क में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते दिखे. तो ऐसे में सलमान का डांटना तो बनता ही है. प्रोमो वीडियो में सलमान अंकित की खामोशी पर सवाल उठाए.
सलमान ने कहा- मिस्टर अंकित आप इस शो पर क्यों आए हो? मुझे तो आपके बोलने में ही कॉन्फिडेंस नजर नहीं आ रहा है. क्या आपको किडनैप किया गया है. क्या आपको आकर बोला गया कि पैसे मत लेना. ये कैसा एटीट्यूड है. हमें ऐसी फीलिंग क्यों आ रही हैं कि आपको यहां पर नहीं रहना है. ये यहां पर किसी काम का नहीं है. आप क्या बुलाए जाओगे...लूजर, क्विटर. अंकित को लगी इस फटकार का क्या अंजाम होगा ये तो वक्त ही बताएगा, लेकिन इससे पहले राखी सावंत ने एंट्री ले ली है.
राखी सिखाएंगी सबक

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











