
Salman Khan की फिल्म के गाने पर 'मुन्नी' का वीडियो, मिले लाखों में व्यूज
AajTak
हर्षाली के इस रील वीडियो को फैंस ने पसंद किया है. हर्षाली के इस वीडियो को 2.2 मिलियन व्यूज और 146,891 से ज्यादा लाइक्स मिले हैं. पिंक टॉप, ग्रीन लॉन्ग स्कर्ट, माथे पर टीका पहने हर्षाली परफॉर्म करती हैं. मेल वॉइस पर हर्षाली लिप सिंक करती दिखीं. हर्षाली वीडियो में डांस कर रही हैं.
बॉलीवुड के दबंग सलमान खान के साथ स्क्रीन शेयर कर चुकीं मुन्नी यानी हर्षाली मल्होत्रा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. हर्षाली इंस्टा रील्स भी बनाती हैं. हर्षाली ने अब सलमान खान की फिल्म वीर के गाने सलाम आया पर वीडियो बनाया है.
More Related News













