
Review: ना सिंघम वाला स्वैग...ना सिंबा वाली डायलॉगबाजी, कमजोर पड़ गई अक्षय की सूर्यवंशी
AajTak
Sooryavanshi Review: सूर्यवंशी का जितना इंतजार बढ़ा, लोगों की बेचैनी भी बढ़ती गई. असर ये हुआ कि मॉर्निंग शो भी हाउसफुल जा रहे हैं. लेकिन आगे जाएंगे कि नहीं, ये हमारा रिव्यू बताएगा
बॉलीवुड की कुछ ही ऐसी ही फिल्में रहती हैं जिनको लेकर बज जबरदस्त बन जाता है. रोहित शेट्टी की कोई फैमिली एंटरटेनर फिल्म हो, तो ऐसा होना और ज्यादा लाजिमी लगता है. अक्षय कुमार की सूर्यवंशी तो काफी पहले ही रिलीज हो जानी थी. लेकिन कोरोना ने रिलीज डेट को लगातार पोस्टपोन किया. फिल्म की मार्केटिंग के लिहाज से तो ये भी सही ही रहा. सूर्यवंशी का जितना इंतजार बढ़ा, लोगों की बेचैनी भी बढ़ती गई. असर ये हुआ कि मॉर्निंग शो भी हाउसफुल जा रहे हैं. लेकिन आगे जाएंगे कि नहीं, ये हमारा रिव्यू बताएगा...
More Related News













