
RBI MPC Meet: सस्ता होगा लोन या बढ़ जाएगी EMI, फैसला थोड़ी देर में
AajTak
रिजर्व बेंक ने कोरोना महामारी के चलते रेपो रेट को लगातार कम किया. रेपो रेट में आखिरी बाद बदलाव मई 2020 में किया गया था. तब रिजर्व बैंक ने इसे 0.40 फीसदी घटा दिया था. उसके बाद से रेपो रेट 4 फीसदी के निचले स्तर पर है.
RBI Policy Meet: रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की अहम बैठक आज संपन्न हो रही है. बैठक के नतीजे थोड़ी देर में सामने आ जाएंगे. इस बैठक में रिजर्व बैंक रेपो रेट को स्थिर बनाए रखने का फैसला ले सकता है. दूसरी ओर रिवर्स रेपो रेट और पॉलिसी स्टान्स में बदलाव की गुंजाइश दिख रही है.
More Related News













