
Ravi Kishan Net Worth: 12वीं पास हैं रवि किशन, मां के दिए 500 रुपये लेकर आए थे मुंबई, आज करोड़ों के मालिक...
AajTak
Ravi Kishan Net Worth : रवि किशन ने केवल भोजपुरी सिनेमा और बॉलीवुड में एक जाना-पहचाना नाम है, बल्कि राजनीतिक गलियारों में भी वे सक्रिय है और गोरखपुर से भाजपा सांसद हैं. Lok Sabha Election 2024 के लिए उन्होंने बीते दिनों अपना नॉमिनेशन फाइल किया है.
फिल्मों में एक्टिंग से लेकर राजनीतिक गलियारों तक का सफर तय करने वाले राजनेताओं की लिस्ट लंबी है. इसमें एक नाम रवि किशन (Ravi Kishan) का नाम भी शामिल है. भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार और बॉलीवुड में भी अलग पहचान बनाने वाले अभिनेता रवि किशन की गिनती सफल राजनेताओं में होती है और वे फिलहाल गोरखपुर से भाजपा सांसद हैं. Lok Sabha Election 2024 में भी BJP ने उन्हें उम्मीदवार बनाया है और उन्होंने गोरखपुर लोकसभा सीट से अपना नॉमिनेशन किया है. इस दौरान उन्होंने अपने संपत्ति का ब्योरा चुनाव आयोग को दिया है, जो करोड़ों में है.
रवि किशन के पास करोड़ों की पुश्तैनी संपत्ति
चुनावी हलफनामे में दी गई जानकारी के मुताबिक, 55 साल के रवि किशन के पास करीब 14.96 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और लगभग 20.70 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है. इसमें उनकी पुश्तैनी संपत्ति भी शामिल है, जो करीब 2.55 करोड़ रुपये की है. इसके अलावा उनकी पत्नी प्रीति शुक्ला के पास 4.25 करोड़ की अचल संपत्ति है. हलफनामे के मुताबिक, रवि किशन के पास 318 ग्राम सोना है, जिसकी कीमत लगभग 9.38 लाख रुपये है. इसके अलावा पत्नी के पास 210 ग्राम सोना है.
मुंबई से गोरखपुर तक आलीशान बंगले
BJP सांसद और एक्टर रविकिशन के पास 11 घर हैं, जो मुंबई से लेकर गोरखपुर तक में हैं और इनकी कीमत करोड़ों में है. इनमें मुंबई के अंधेरी वेस्ट में फ्लैट, पुणे के स्काई विमान नगर में फ्लैट मुंबई के जोगेश्वरी में बंगला, ओशिवारा में फ्लैट, मुंबई के गोरेगांव वेस्ट में फ्लैट, गोरखपुर और जौनपुर में आलीशान बंगला शामिल है. इसके अलावा रवि किशन के पास शानदार कार कलेक्शन (Ravi Kishan Car Collection) भी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें मर्सिडीज-बेंज, BMW, जैगुआर फेपास, स्ट्रीट बॉब, फॉर्च्यूनर और इनोवा जैसी लग्जरी कारें शामिल हैं. इसके अलावा उनके नाम पर एक रिवाल्वर और एक राइफल बंदूक है. देनदारी की बात करें, तो रवि किशन के ऊपर (Ravi Kishan Debt) 1.68 करोड़ का कर्ज है.
मां से 500 रुपये लेकर मुंबई का रुख













