
Ranveer vs Wild with Bear Grylls: रणवीर सिंह ने बेयर ग्रिल्स को किया Kiss, बोले- पप्पी ले लूंगा तेरी, हुए ट्रोल
AajTak
वायरल वीडियो में रणवीर सिंह एनर्जेटिक अंदाज में बेयर ग्रिल्स की तारीफ करते हुए उन्हें एक के बाद एक जमकर Kisses करते हुए नजर आ रहे हैं. रणवीर बेयर ग्रिल्स से कहते हैं- पप्पी ले लूंगा तेरी और ये कहते हुए उन्हें किस करते रहते हैं. फैंस को रणवीर की ये हरकत बिल्कुल पसंद नहीं आई.
बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह के स्वैग और एनर्जेटिक अंदाज का कोई जवाब नहीं है. फिल्मों से लेकर शोज तक, रणवीर अपने एंटरटेनिंग अंदाज से फैंस को क्रेजी कर देते हैं. रणवीर अब नेटफ्लिक्स के शो रणवीर वर्सेज वाइल्ड विद बेयर ग्रिल्स (Ranveer vs Wild with Bear Grylls) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं.
रणवीर सिंह हो रहे ट्रोल
शो रणवीर वर्सेज वाइल्ड विद बेयर ग्रिल्स का एपिसोड हाल ही में नेटफ्लिक्स पर ऑन एयर हुआ. शो को फैंस का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला. लेकिन इसी बीच रणवीर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद से फैंस के फेवरेट रणवीर कई लोगों के निशाने पर आ गए हैं. उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है.
रणवीर ने बेयर ग्रिल्स को की Kisses
वायरल वीडियो में रणवीर सिंह एनर्जेटिक अंदाज में बेयर ग्रिल्स की तारीफ करते हुए उन्हें एक के बाद एक जमकर Kisses करते हुए नजर आ रहे हैं. रणवीर बेयर ग्रिल्स से कहते हैं- पप्पी ले लूंगा तेरी और ये कहते हुए उन्हें किस करते रहते हैं. बेयर ग्रिल्स को किस करते हुए रणवीर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसपर लोग एक्टर को खरी-खोटी सुना रहे हैं.
रणवीर पर भड़क रहे लोग

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.










