
Ranveer Singh on Hindi debate: साउथ फिल्मों की सक्सेस पर रणवीर सिंह को गर्व, बोले- ये सब अपना ही है
AajTak
रणवीर सिंह ने एक इंटरव्यू में हिंदी डिबेट और साउथ मूवीज की सक्सेस पर बात की है. रणवीर को फिल्म पुष्पा और RRR अच्छी लगीं. इन मूवीज की तारीफ करते हुए एक्टर ने कहा- मुझे ये फिल्में बेहद पसंद आईं, क्राफ्ट देखकर मैं इंप्रेस हुआ. मैं अच्छे काम को सराहता हूं.
बॉलीवुड और साउथ फिल्मों को लेकर काफी समय से बवाल मचा हुआ है. किच्चा सुदीप का हिंदी भाषा पर दिया बयान हो या महेश बाबू का बॉलीवुड पर कटाक्ष, दोनों इंडस्ट्री के बीच चल रही डिबेट पर अब एक्टर रणवीर सिंह ने रिएक्ट किया है.
रणवीर सिंह ने हिंदी डिबेट पर क्या कहा?
रणवीर सिंह ने बॉलीवुड लाइफ को दिए इंटरव्यू में हिंदी डिबेट और साउथ मूवीज की सक्सेस पर बात की है. हिंदी डिबेट पर एक्टर ने कहा- मैं एक आर्टिस्ट हूं. मुझे फिल्म बिजनेस को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं है. ना ही मैं ट्रेड पर्सन हूं और ना ही प्रोड्यूसर. मैं पेड प्रोफेशनल हूं. मुझे मेरा आर्ट दिखाने के पैसे मिलते हैं और इस संदर्भ में मेरी जानकारी सीमित है. इसलिए अपने पर्सनल विचारों से मैं बस यही कह सकता हूं कि ये फिल्में (साउथ की हिंदी डब फिल्में और पैन इंडिया मूवीज) असल में महान हैं.
ब्लैक बिकिनी पहन पूल में उतरीं 'कांटा लगा' गर्ल Shefali Jariwala, दिखा बोल्ड अंदाज
रणवीर को कैसी लगी पुष्पा, RRR? रणवीर ने आगे कहा- मैंने पुष्पा देखी, मैं तेलुगू नहीं बोलता. मैंने RRR देखी, मैं वो भाषा भी नहीं बोलता. लेकिन मुझे ये फिल्में बेहद पसंद आईं, क्राफ्ट देखकर मैं इंप्रेस हुआ. मैं अच्छे काम को सराहता हूं. जिस तरह से ये फिल्में काम कर रही हैं मुझे उसपर गर्व है. जैसे लोगों ने इन फिल्मों को स्वीकारा वो भी सराहनीय है. ये मुझे प्राउड फील कराता है. क्योंकि मैंने कभी उन फिल्मों को दूसरी मूवीज के तौर पर नहीं देखा. ये तो सब अपना ही है यार, इंडियन सिनेमा एक है.
मास्क लगाकर गुपचुप तरीके से कोर्ट में पेश हुईं Sapna Choudhary, धोखाधड़ी से जुड़ा है मामला रणवीर सिंह के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी फिल्म जयेशभाई जोरदार 13 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. मूवी में रणवीर के अपोजिट शालिनी पांडे नजर आएंगी. मूवी का ट्रेलर लोगों ने खूब पसंद किया. ये एक सोशल कॉमेडी ड्रामा है. इन दिनों रणवीर सिंह जोर शोर से अपनी फिल्म को प्रमोट करने में बिजी हैं.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.










