
Ranbir Kapoor की 'Ramayan' में विभीषण बनेगा ये साउथ एक्टर! फीस पर बात है अटकी
AajTak
रिपोर्ट के मुताबिक, रणबीर कपूर 'राम', साई पल्लवी 'सीता', यश 'रावण' और डायरेक्टर नितेश ने विभीषण के रोल के लिए विजय सेतुपति को अप्रोच किया है. अगर सबकुछ प्लान के मुताबिक चलता है तो जल्द ही डायरेक्टर अपनी फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे.
बीते साल डायरेक्टर नितेश तिवारी ने 'रामायण' फिल्म बनाने की घोषणा की थी. इसी के साथ ये भी बताया था कि रणबीर कपूर 'राम' का रोल अदा करेंगे. अब खबर आ रही है कि रणबीर कपूर की 'रामायण' में साउथ के सुपरस्टार विजय सेतुपति की भी एंट्री हो सकती है. वो विभीषण का किरदार निभाते नजर आ सकते हैं. हालांकि, इसपर नितेश या उनकी टीम की ओर से अबतक कोई कन्फर्मेशन नहीं आया है.
विजय बनेंगे 'विभीषण'? पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, रणबीर कपूर 'राम', साई पल्लवी 'सीता', यश 'रावण' और डायरेक्टर नितेश ने विभीषण के रोल के लिए विजय सेतुपति को अप्रोच किया है. अगर सबकुछ प्लान के मुताबिक चलता है तो जल्द ही डायरेक्टर अपनी फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे. विभीषण यानी रावण का भाई. यश और विजय साथ में स्क्रीन शेयर करते नजर आ सकते हैं.
सूत्र के हवाले से पता लगा है कि नितेश कुछ दिनों पहले ही विजय से इस रोल के सिलसिले में मिले थे. अपने साथ वो स्क्रिप्ट भी लेकर गए थे. विजय को जब नितेश ने पूरी कहानी नैरेट की तो उन्हें वो काफी पसंद भी आई. दोनों के बीच अभी बातचीत चल रही है, क्योंकि फीस को लेकर बात अटक गई है.
रिपोर्ट्स की मानें तो नितेश तिवारी की 'रामायण' काफी बड़े पैमाने पर बनने वाली है. सनी देओल का नाम फिल्म में 'हनुमान' के किरदार के लिए सामने आ रहा है. वहीं, लारा दत्ता को 'कैकई' के रोल के लिए अप्रोच किया गया है. बॉडी देओल के पास भी नितेश गए थे, 'कुंभकरण' का रोल लेकर, लेकिन एक्टर ने इस रोल को करने से इनकार कर दिया.
'रामायण' को नितेश तिवारी और नमित मल्होत्रा मिलकर प्रोड्यूस करने वाले हैं. मेकर्स प्लान कर रहे हैं कि ये फिल्म आने वाले साल 2025 दिवाली पर रिलीज की जाए. फिल्म का प्री-प्रोडक्शन शुरू हो चुका है. और अगर रिपोर्ट्स की मानें तो कास्ट फाइनलाइज होने ही वाली है. हालांकि, पूरी स्टार कास्ट को लेकर मेकर्स की ओर से अबतक कोई घोषणा नहीं हुई है.

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.










