
Raju Srivastava Health Update: ब्रेन डेड नहीं, कोमा में हैं राजू श्रीवास्तव, मैनेजर ने बताया हाल
AajTak
राजू श्रीवास्तव की हेल्थ को लेकर नई अपडेट सामने आ रही हैं. गुरुवार को खबर आई थी कि राजू ब्रेन डेड अवस्था में पहुंच गए हैं. राजेश शर्मा ने बताया कि कल के मुकाबले आज राजू श्रीवास्तव की हालत बेहतर है. उन्होंने कहा- सारे ऑर्गन ठीक काम कर रहे हैं. स्टेबल हैं सभी चीजें.
राजू श्रीवास्तव की हेल्थ को लेकर रोज नई अपडेट सामने आ रही हैं. गुरुवार को बताया गया था कि राजू ब्रेन डेड अवस्था में पहुंच गए हैं. उनकी हालत बहुत गंभीर है और उनके ब्रेन में दवाइयों और इंजेक्शन की वजह से सूजन आ गई है. ऐसे में कई मीडिया पोर्टल्स यह अफवाह भी फैली कि राजू श्रीवास्तव अब हमारे बीच नहीं हैं. अब कॉमेडियन के मैनेजर राजेश शर्मा ने सामने आकर सच्चाई बताई है.
आज कैसी है राजू की तबीयत?
राजेश शर्मा ने बताया कि कल के मुकाबले आज राजू श्रीवास्तव की हालत बेहतर है. उन्होंने aajtak.in से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा, 'सारे ऑर्गन ठीक काम कर रहे हैं. स्टेबल हैं सभी चीजें. चीजें पॉजिटिविटी की तरफ बढ़ी हैं. कल उनकी हालत काफी परेशान करने वाली थीं. पहले ब्रेन में सूजन थी, अब वह नहीं है. वह ब्रेन डेड नहीं हैं. वह कोमा-सेमी कोमा की स्थिति में हैं. उनके सारे ऑर्गन चल रहे हैं. बिल्कुल ठीक हैं वो. नए डॉक्टर जो हैं वह मेडिकल ट्रीटमेंट करेंगे तो आगे और बेहतर होने के आसार हैं.'
उन्होंने आगे कहा, 'डॉक्टरों की टीम में कुछ बदलाव हुआ है. पहले डॉक्टर अचल श्रीवास्तव थे, अब नए डॉक्टर भी आए हैं. उन्होंने थोड़ी सी चीजें की हैं, जिससे फायदा हुआ है. चीजें पॉजिटिव हुई हैं.'
राजू श्रीवास्तव की हेल्थ को लेकर उड़ रही अफवाहों पर राजेश शर्मा ने कहा, 'शिखा जी (राजू की पत्नी) काफी परेशान हैं. उन्होंने गुजारिश की है कि अफवाहें ना फैलाएं. निगेटिविटी ना फैलाएं. हम सभी का यही प्रयास है कि सभी चीजें ठीक रहें.'
दोस्त अशोक मिश्रा ने कही ये बात

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











