Rahul-Disha Reception: अली-जैस्मिन से अर्जुन बिजलानी तक, पहुंचे ये सितारे
AajTak
रिसेप्शन में राहुल और दिशा स्टनिंग कपल लग रहे थे. दिशा बेहद खूबसूरत दिखीं. शादी, रिसेप्शन के अलावा अपनी प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज में, दिशा हर इवेंट में खूबसूरत लगी हैं. शादी के लाल जोड़े में दिशा गॉर्जियस ब्राइड लगीं.
16 जुलाई को राहुल वैद्य और दिशा परमार शादी के बंधन में बंधे. दिन में कपल की शादी हुई और रात में शानदार वेडिंग रिसेप्शन रखा गया. जहां शादी में सिर्फ करीबी दोस्त और रिश्तेदार ही पहुंचे. वहीं कपल के वेडिंग रिसेप्शन में टीवी जगत के नामी सितारों ने शिरकत की. बिग बॉस 14 और खतरों के खिलाड़ी के कंटेस्टेंट्स भी राहुल-दिशा के वेडिंग रिसेप्शन में नजर आए. जानते हैं कौन कौन इस खास कार्यक्रम का हिस्सा बने. राहुल-दिशा के रिसेप्शन के वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. कपल के खास दोस्त जैस्मिन भसीन और अली गोनी इस इवेंट का हिस्सा बने. अली गोनी तो राहुल की शादी में भी शामिल हुए थे. रिसेप्शन में जैस्मिन भसीन और अली गोनी की शानदार एंट्री हुई. कपल को साथ में आता देख सभी दोनों की तस्वीरें क्लिक करने लगे.More Related News













