
Poonam Pandey Death: सदमे में पूनम पांडे का बॉडीगार्ड, बताया आखिरी बार कब हुई थी मुलाकात
AajTak
आज तक को दिए इंटरव्यू में पूनम पांडे के बॉडीगार्ड ने बताया कि आखिरी बार वह 29 जनवरी को पूनम के साथ था. बॉडीगार्ड ने इवेंट के बाद उन्हें घर छोड़ा. एक्ट्रेस को कोई बीमारी है, इस बात की चर्चा उस तक कभी नहीं पहुंची थी.
पूनम पांडे की मौत की खबर ने हर किसी को शॉक कर दिया है. यकीन करना मुश्किल हो रहा है कि 32 साल की हंसती-खेलती एक्ट्रेस को सर्वाइकल कैंसर था. दिल मानने को तैयार नहीं है कि अब वो हमारे बीच नहीं रहीं. पूनम सर्वाइकल कैंसर से जूझ रही थीं. इस बात की खबर दूर-दूर तक किसी को नहीं थी. यहां तक कि सालों से उनके साथ काम कर रहा बॉडीगार्ड इस बात से अनजान था कि उन्हें सर्वाइकल कैंसर जैसी कोई बीमारी है. आज तक के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में पूनम के बॉडीगार्ड आमीन खान ने बताया कि वो आखिरी बार उनके साथ कब और कहां थे.
पूनम की मौत की खबर से हैरान बॉडीगार्ड
आज तक को दिए इंटरव्यू में पूनम पांडे के बॉडीगार्ड ने बताया कि आखिरी बार वे 29 जनवरी को एक्ट्रेस के साथ थे. बॉडीगार्ड ने इवेंट के बाद उन्हें घर छोड़ा. एक्ट्रेस को कोई बीमारी है, इस बात की चर्चा उस तक कभी नहीं पहुंची थी. जबकि आमीन पिछले 10 साल से पूनम के साथ बतौर बॉडीगार्ड काम कर रहे हैं. वो एक्ट्रेस की मौत की खबर से सदमे में हैं. उनका कहना है कि उन्हें नहीं पता कि ये खबर सच है या झूठ.
बॉडीगार्ड ने कहा- पूनम की फैमिली, उनकी बहन फोन नहीं उठा रही है. मैडम को लास्ट टाइम मैंने 29 जनवरी को छोड़ा था. मुंबई में रोहित वर्मा का फोटोशूट था. फोटोशूट होने के बाद मैंने उन्हें घर छोड़ा था. बीमारी के बारे में मुझे या किसी स्टाफ को कभी नहीं बताया गया. हम लोग घर गए, लेकिन वॉचमैन ने मना कर दिया कि किसी को अंदर नहीं जाना है.
सदमे में इंडस्ट्री के दोस्त

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.











